भीषण गर्मी के बीच गुरुग्राम में बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। डीएलएफ जैसे पॉश इलाके समेत शहर के लगभग सभी इलाकों में पिछले तीन दिनों से 8 से 10 घंटे तक बिजली कटौती हो रही है, जिससे निवासियों में काफी रोष है। गर्मी और उमस के इस मौसम में बिजली की अनियमित आपूर्ति ने न सिर्फ आम जनजीवन को प्रभावित किया है, बल्कि उद्योग-धंधों और कारोबारियों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर निकाल रहे गुस्सा सोशल मीडिया पर लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं, और बिजली निगम के खिलाफ शिकायतों की संख्या में दो से तीन गुना की बढ़ोतरी हुई है। जिसके कारण रात के समय बिजली निगम के कर्मचारी शिकायत केंद्र खाली छोड़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर शिकायत केंद्रों के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। पॉश इलाके भी प्रभावित गुरुग्राम के डीएलएफ फेस-3, न्यू पालम विहार, मेफील्ड गार्डन और वाटिका इंडिया नेक्स्ट , द्वारका एक्सप्रेसवे, गोल्फ कोर्स रोड, पुराना गुड़गांव शहर, न्यू कॉलोनी जैसे इलाकों में बिजली कटौती की समस्या सबसे गंभीर है। दिल्ली में ढूंढने लगे किराए का मकान MNC कंपनियों में काम करने वाले लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं। सुधांशु तिवारी ने लिखा कि वे सारी रात जागकर काट रहे हैं और सुबह ऑफिस भी जाना होता है। वे अब गुरुग्राम की बजाय दिल्ली में किराए का मकान ढूंढ रहे हैं। अंकित आर्या ने बताया कि रात को 4 घंटे से डीएलएफ फेस-3 में बिजली गुल है। बुजुर्ग और बच्चे गर्मी में तड़प रहे हैं। भीषण गर्मी के बीच गुरुग्राम में बिजली कटौती बढ़ गई है। ना सरकार सुन रही है, ना बिजली विभाग। ना विधायक, ना सांसद, कोई जवाबदेही नहीं। भीषण गर्मी में बढ़ी खपत गुरुग्राम सर्कल के अंदर बिजली की मांग इस गर्मी में 2000 मेगावाट को पार कर चुकी है, लेकिन दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के कारण आपूर्ति बाधित हो रही है। कई इलाकों में ट्रांसफॉर्मर खराब होने और केबल में फॉल्ट की वजह से घंटों बिजली गुल रहती है। सेक्टर-109 की सोसाइटियों में पिछले साल 17 घंटे तक बिजली गुल रही थी, और इस साल भी स्थिति में कोई खास सुधार नहीं दिख रहा। फोन भी नहीं उठाते बिजली अधिकारी सबसे चिंताजनक बात यह है कि शिकायत केंद्रों पर बिजली निगम के कर्मचारी उपलब्ध नहीं हैं। निवासियों का कहना है कि कस्टमर केयर नंबर काम नहीं करते और अधिकारी फोन उठाने से कतराते हैं। फारुखनगर में तो किसानों ने कृषि कार्यों के लिए 8 घंटे बिजली की मांग की, लेकिन निगम की ओर से कोई ठोस जवाब नहीं मिला। गुरुवार काे मुबारिक पुर गांव की महिलाओं ने एसडीओ कार्यालय पर हंगामा भी किया था। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन और बिजली निगम से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। सरकार और बिजली निगम को इस संकट का स्थायी समाधान निकालना होगा, ताकि गुरुग्राम की जनता को इस भीषण गर्मी में राहत मिल सके।
गुरुग्राम में बिजली संकट गहराया:DLF समेत कई इलाकों में 8-10 घंटे की कटौती, लोग बोले- अधिकारी फोन नहीं उठा रहे
7