गुरुग्राम में स्पेशल टॉस्क फोर्स के साथ मुठभेड़ में शॉर्प शूटर इनामी बदमाश रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया है। उस पर हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट समेत आधा दर्जन मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। रोहित पर मूल रूप से महेंद्रगढ़ के गांव बर्फ का रहने वाला है और उस पर 25,000 रुपए का इनाम है। गोली लगने से रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे रोहतक पीजीआई रैफर किया गया है। एसआईटी गुरुग्राम के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र चौहान ने बताया कि उन्हें इनपुट मिला था कि रोहित फरीदाबाद रोड के आसपास देखा गया है और वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। जिस पर गांव बलियावास के पास एक नाका लगाया।
संगठित आपराधिक गिरोह से जुड़े शूटर रोहित को यहां एक बड़े अपराध की योजना बनाते समय रोका गया। रोके जाने पर उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में तुरंत जवाबी कार्रवाई की। कुछ देर की गोलीबारी के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया। इस दौरान आरोपी रोहित गोली लगने से घायल हो गया।
घायल आरोपी को तुरंत सामान्य अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया गया। रोहित की क्रिमिनल हिस्ट्री
एफआईआर संख्या 273 दिनांक 17.06.2025, धारा 109(1), 3(5) बीएनएस और 25, 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत, थाना कोतवाली, जिला श्रीगंगानगर, राजस्थान
एफआईआर संख्या 162 वर्ष 2023, धारा 148, 149, 323, 341, 506 आईपीसी के अंतर्गत, थाना कनीना, जिला महेंद्रगढ़
एफआईआर संख्या 209 वर्ष 2025, धारा 111(3), 111(4), 111(5), 111(6) बीएनएस, थाना डीएलएफ फेज-1, गुरुग्राम
धारा 307 आईपीसी, 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत, थाना पचेरी राजस्थान
गुरुग्राम में STF ने किया शॉर्पशूटर रोहित का एनकाउंटर:पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में लगी गोली, 25 हजार का इनाम था
3