गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों ने बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए गुरुद्वारा साहिब से राहत सामग्री भेजी

by Carbonmedia
()

भास्कर न्यूज | लुधियाना मॉडल टाउन एक्सटेंशन अमर शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा साहिब में जप तप समागम के दौरान सभी संगत ने मिलकर बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए सुख शांति की अरदास की। गुरुद्वारा साहिब के हैड ग्रंथी सिंह प्रधान सिंह ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब महाराज जी के आगे पंजाब में सुख शांति बनी रहे और बाढ़ पीड़ित परिवारों को बल बख्शे उनके परिवार सलामत रहें की अरदास की। इसमें सभी संगत ने मिलकर हिस्सा लिया और बोले सो निहाल का जयकारा लगाया गया। इस अवसर पर स्त्री सत्संग सभा की और से मिलकर श्री जप जी साहिब के 5 पाठ संगती रूप में किए और श्री चौपाई साहिब, श्री सुखमणि साहिब के पाठ भी किए गए। वहीं संगत ने बुधवार को बाढ़ पीड़ितों के लिए श्री दुख भजनी साहिब जी का पाठ भी किया। ताकि जो परिवारों पर दुख आया है वाहेगुरु जी उन पर मेहर करें। इस अवसर पर सभी संगत ने मिलकर शबद गायन किया। रोगी का प्रभ खंडो रोग, दुखिये का मिटाओ प्रभ सोग, सो सतगुरु प्यारा मेरे नाल है जिथे किथे मेनु ले छड़ाई शबद के बोलों का अर्थ है कि मेरा प्यारा सतगुरु मेरे साथ है और मुझे जीवन के हर मोड़ पर बचाता है। यह शबद गुरु अमरदास जी ने लिखा है और इसमें बताया गया है कि कैसे सतगुरु हमारी रक्षा करता है और हमें प्रभु के गुण सिखाता है। इससे मन में प्रभु के प्रति प्रेम और भक्ति बढ़ती है, वहीं नरिंदर सिंह ने बताया कि वो हर सप्ताह इस समागम में हिस्सा लेते है और अपने परिवार की सुखों की अरदास करते हैं। इस बार उन्होंने बाढ़ पीड़ित उन परिवारों के लिए अरदास की जो अपना घर बहार छोड़ कर सड़कों में रह रहे हैं। इनका सब कुछ खत्म हो गया है। उन्होंने बाबा दीप सिंह से हाथ जोड़ कर अरदास की उन परिवारों को फिर से खड़ा कर दो जो इस समय टूट चुके है। उन्होंने बताया कि जिन का घर खेत सब कुछ मिट्ठी हो गया और अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर टेंट में रह रहे हैं। बाबा दीप सिंह जी उन पर मेहर करेंगे, जिसके सिर ऊपर तू स्वामी, सो दुख कैसा पावे… कीर्तन कर सलामती की अरदास की। वहीं हरविंदर कौर ने भी बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए कड़ा प्रसाद की देग बना कर गुरुद्वारा साहिब में चढ़ाई। उन्होंने 4 घंटे लगातार जुड़े खाने में सेवा की और उन परिवारों से जो भूल हुई है उनकी अरदास की यह समागम सुबह 11 से लेकर शाम 4 बजे तक चला। इसमें हजारों संगत ने मिलकर हिस्सा लिया और अरदास की सरबत का भला हो और पंजाब में सुख शांति बनी रहे अंत में गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों ने बताया कि उन्होंने बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए गुरुद्वारा साहिब से लंगर और जरूरत का सामान भी भेजा है इस अवसर पर सुखविंदर पाल सिंह सरना, नवप्रीत सिंह बिंद्रा, हरप्रीत सिंह राजधानी, अमरजीत सिंह टिक्का भी शामिल थे। अंत में गुरु का अटूट लंगर भी बांटा गया और संगत की और से अलग-अलग प्रकार के लंगर भी लगाए गए। इसमें समोसे, पकोड़े, लस्सी, कड़ी चावल जैसे स्टाल शामिल थे वही संगत को लेने और छोड़ने के लिए इ रिक्शा वालों ने फ्री सेवा भी निभाई।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment