गुरु की हत्या करने वाले छात्रों की धरपकड़ तेज:बैग से एनर्जी ड्रिंक मिली, चाकू के हमले से प्रिंसिपल जगबीर का लिवर फट गया था

by Carbonmedia
()

हरियाणा में हिसार के नारनौंद में गुरु पूर्णिमा के दिन प्रिंसिपल की हत्या करने वाले छात्रों की धरपकड़ के पुलिस ने प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस छात्रों के दोस्तों, रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने अपनी 3 से ज्यादा टीमें आरोपियों के पीछे लगा दी है। हांसी एसपी यशवर्द्धन का कहना है कि जल्द ही छात्रों को पकड़ लिया जाएगा। एसपी को शक है कि दोनों छात्र किसी गैंग से जुड़े हो सकते हैं। क्योंकि हत्या करने के बाद छात्रों ने इंस्टाग्राम पर स्टेटस लगाकर 10 लाख रुपए की डिमांड और प्रिंसिपल के बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी। हालांकि दोनों आरोपित अभी नाबालिग हैं, पुलिस को लगता है कि दोनों आरोपित किसी गैंग से प्रभावित या उसमें शामिल हो सकते हैं। बता दें कि गुरु पूर्णिमा वाले दिन गुरुवार को गांव बांस बादशाहपुर में के करतार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के ही 2 छात्रों ने प्रिंसिपल की चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद छात्र अपने बैग स्कूल में ही छोड़कर मौके से फरार हो गए थे। छात्रों ने भागते समय चाकू स्कूल में ही फेंक दिया था। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई थी। अब पोस्टमॉर्टम से पता चला है कि प्रिंसिपल के शरीर पर चाकू का एक निशान मिला है। चाकू लगने के कारण लिवर फटने और खून ज्यादा बहने के कारण मौत हुई है। 14 साल से अपने गांव में स्कूल चला रहे थे, 2 साल पहले नया खोला था
गांव पुट्टी निवासी जगबीर पानू सन 2001 से गांव पुट्टी में ही नव चेतना विद्या मंदिर के नाम से अपना निजी स्कूल चला रहे थे। 2 साल पहले ही उन्होंने गांव बास में पूर्व विधायक स्वर्गीय सरोज मोर के स्वजनों से करतार मेमोरियल स्कूल के लिए लीज पर लिया था। यह स्कूल कक्षा पहली से 12वीं तक का था। स्कूल में प्रिंसिपल जगबीर पानू पूरे अनुशासन के साथ छात्रों को अनुशासन का पाठ पढ़ाते थे। हर रोज छात्रों को अच्छे संस्कार देकर बुरे कामों से दूर रहने के लिए भी प्रेरित करते थे। जिन छात्रों ने इस वारदात को अंजाम दिया है उनके बारे में स्कूल के अध्यापकों से बातचीत की गई तो उन्होंने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि दोनों छात्रों को बार-बार अनुशासन के प्रति टोका जाता था। बड़े बाल कटवाने और धूम्रपान को लेकर दोनों की काफी शिकायतें थी। बैग की तालाशी के दौरान एनर्जी ड्रिंक मिली
घटना को अंजाम देकर दोनों छात्र मुख्य से फरार हो गई। जब पुलिस ने दोनों छात्रों के स्कूल में रखे हुए बैग की तलाशी ली तो उनमें से एक छात्रा के बैग में मोबाइल फोन और 2 एनर्जी ड्रिंक पाए गए हैं। शायद छात्र इसको पीकर ही वारदात को अंजाम देने के लिए इनको बैग में छुपाकर लेकर आए थे। अगर स्कूल में प्रवेश करने से पहले या कक्षा रूम में शिक्षक बैग की तलाशी लेते तो शायद यह घटना नहीं हो पाती। यहां सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला… पूर्व विधायक के परिवार की बिल्डिंग में चला रखा था स्कूल: बास स्थित करतार मेमोरियल स्कूल के स्टाफ ने बताया कि यह बिल्डिंग नारनौंद के पूर्व विधायक सरोज मोर के परिवार की है। इस बिल्डिंग को जगबीर ने दो साल पहले लीज पर लिया था। जगबीर ने ही इसमें करतार मेमोरियल स्कूल का संचालन शुरू किया था। वे इसके प्रिसिंपल भी थे। इसके अलावा उनका पुट्ठी में भी स्कूल चल रहा है। स्कूल में परीक्षाएं चल रही हैं। इसी वजह से गुरुवार की सुबह जगबीर और अन्य स्टाफ जल्दी स्कूल पहुंच गए थे। चल रहा था पेपर, क्लास रूम में चाकू लेकर घुसे छात्र: पुलिस के मुताबिक, गुरुवार की सुबह छात्र-छात्राएं अपनी क्लासेज में बैठकर पेपर देर रहे थे। प्रिंसिपल जगबीर पानू भी स्कूल में थे और क्लासरूम का निरीक्षण कर रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान दो छात्र वहां पहुंचे। दोनों के हाथों में चाकू थे। उन्होंने आते ही जगबीर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। शरीर में कई जगह मारे चाकू, लहूलुहान होकर जमीन पर गिरे: अचानक हुए हमले से जगबीर ने बचने की कोशिश भी की, लेकिन छात्रों ने उन पर चाकुओं से वार करना जारी रखा। कुछ ही सेकेंड में शरीर कई सारे वार चाकुओं से किए। इससे जगबीर लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद दोनों आरोपी छात्र चाकू लहराते हुए वहां से भाग गए। स्कूल में मचा हड़कंप, टीचर को अस्पताल पहुंचाया गया: प्रिंसिपल जगबीर पर अचानक हुए इस हमले से स्कूल में हड़कंप मच गया। वहां मौजूद टीचर और अन्य स्टाफ ने तुरंत घायल जगबीर को एक निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां इलाज के कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई। उधर, घटना के बाद स्कूल की भी छुट्टी कर दी गई। पेपर देर रहे बच्चों को घर भेज दिया गया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment