Shalimar Bagh News: दिल्ली के नॉर्थ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की एएटीएस पुलिस टीम ने शालीमार बाग के दो वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार कर एक सनसनीखेज रंगदारी मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है. ये दोनों कोई और नहीं, बल्कि जितेंद्र उर्फ गोगी गैंग के कुख्यात गैंगस्टर हरसिमरन उर्फ़ बादल के माता-पिता हैं, जो खुद भी लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे.
गिरफ्त में आए गैंगस्टर मम्मी-पापा
डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि शालीमार बाग इलाके में कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांटेड चल रहे हरविंदर सिंह उर्फ़ बिल्लू और उसकी पत्नी सुखबीर कौर को आखिरकार पुलिस ने 4 जून को मुकरबा चौक से गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों अपने बेटे हरसिमरन उर्फ़ बादल के साथ मिलकर रंगदारी वसूलने, अपहरण और हमले की साजिश में लिप्त थे.
दोनों आरोपियों को न केवल कोर्ट ने भगौड़ा घोषित कर रखा था, बल्कि इनके खिलाफ मकोका के तहत भी मामला दर्ज किया गया था. ये अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदलते रहते थे.
डीसीपी के मुताबिक, मामला 1 सितंबर 2019 का है. वारदात वाली रात करीब 9:30 बजे शालीमार बाग के रहने वाले विजय कुमार भाटिया को हरसिमरन के भाई करणवीर बाजवा ने अगवा किया और उसे एक दुकान में बंद कर दिया, जहां हरविंदर सिंह उर्फ बिल्लू और सुखबीर कौर ने लोहे की रॉड से पीटा और धमकाया कि अगर उसने अपने फ्लैट्स उसके बेटे हरसिमरन उर्फ बादल के नाम नहीं किए तो अंजाम बुरा होगा.
जिसके बाद आरोपियों ने घायल अवस्था में पीड़ित विजय भाटिया को बवाना नहर के पास फेंक दिया और वहां से फरार हो गए थे. इस मामले में शालिमार बाग थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था.
सूचना मिली, जाल बिछा और दबोच लिए गए
लंबे समय से फरार चल रहे दोनों आरोपियों को कोर्ट ने भगौड़ा घोषित कर दिया था. जिसके बाद इसकी तलाश के क्लियर एसीपी रंजीत ढाका की देखरेख में एएटीएस के इंचार्ज इंस्पेक्टर जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, जिसमें एसआई रवि सैनी, आकाशदीप आदि शामिल थे. टीम लगातार आरोपियों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में जुटी हुई थी.
इसी क्रम में पुलिस को दोनों आरोपियों के मुकरबा चौक के पास आने की सूचना मिली. इस गुप्त सूचना पर त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए टीम ने मुकरबा चौक पर ट्रैप लगा कर दोनों को दबोच लिया. मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हरविंदर सिंह और सुखबीर कौर दिल्ली के शालीमार बाग में रहते थे और गैंगस्टर बेटे के साथ वो भी अपराध की दुनिया में सक्रिय थे.
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि सुखबीर कौर 2013 के एक और रंगदारी केस में भी वांटेड थी और उस मामले में भी उसे भगौड़ा घोषित किया गया था. इस मामले में पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें: Bakrid Namaz Timing: दिल्ली-नोएडा की किस मस्जिद में कितने बजे होगी बकरीद की नमाज? यहां पढ़ें लिस्ट