गोरखपुर MMMUT में नए सत्र से MBBS की 100 सीटों पर होगा प्रवेश, कई नए कोर्सों पर लगी मुहर

by Carbonmedia
()

Gorakhpur News: गोरखपुर में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) में नए सत्र से एमबीबीएस की 100 सीटों पर प्रवेश होगा. विद्या परिषद की बैठक में कई नए कोर्सों के संचालन पर भी मुहर लगाई गई है. प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी की स्थापना व इसके अंतर्गत 100 सीटों का एमबीबीएस पाठ्यक्रम सत्र 2026-2027 से शुरू होगा. इसके अलावा बीडीएस, बीएससी नर्सिंग, और बीबीए इन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन आदि पाठ्यक्रम भी चलाए जाने को मंजूरी मिली है. इसके लिए नियामक संस्था को आवेदन कर निर्धारित मानक पूरे करने का निर्देश दिए गए हैं.


मंगलवार को MMMUT विद्या परिषद की बैठक कुलपति प्रो जेपी सैनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें कई अहम फैसले लिए लिए गए हैं. नई शिक्षा नीति के तहत बीटेक ऑर्डिनेंस में माइनर डिग्री कोर्स के प्राविधानों के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा संचालित किए जाने वाले माइनर डिग्री कोर्स के सिलेबस को मंजूरी मिली. मैकेनिकल इंजीनियरिंग द्वारा रोबोटिक्स एवं ऑटोमेशन, एनर्जी एंड एनवायरनमेंट, स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग, कंप्यूटेशनल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा जियो टेक्निकल इंजीनियरिंग एवं जियो स्पेशियल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग द्वारा इंडस्ट्रियल ऑप्टिमाइजेशन, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स जैसे माइनर डिग्री कोर्स को मंजूरी दी गई है.


इन माइनर डिग्री कोर्स को भी मिली मंजूरी
इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ड्रोन टेक्नोलॉजी, आईओटी एंड ऑटोमेशन, स्पेस टेक्नोलॉजी, केमिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा फूड प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी, मैटेरियल इंजीनियरिंग, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा साइबर सिक्योरिटी एंड फॉरेंसिक, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड डेटा साइंस, कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा कंप्यूटर ग्राफिक्स एवं वर्चुअल रियलिटी, ब्लॉकचेन एवं क्रिप्टोग्राफ़ी आदि प्रस्तावित माइनर डिग्री कोर्स चलाए जाने को विद्या परिषद् ने मंजूरी दी.


इन तमाम कोर्स के लिए 2025-26 से चार वर्षीय एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम (ITEP) के संचालन की अनुमति मिली. इस सत्र में 100 सीटों पर प्रवेश की तैयारी शुरू हो गई है. प्रवेश एनसीटीई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को भारत की प्राचीन ज्ञान परंपरा से परिचित कराकर उन्हें भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा से जोड़ने हेतु भारतीय ज्ञान प्रणाली अध्ययन विभाग की स्थापना को मंजूरी दी गई है.


खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता एवं औषधियों की गुणवत्ता की जांच हेतु सेंटर फॉर फूड एंड ड्रग टेक्नोलॉजी की स्थापना को मंजूरी मिली है. यह केंद्र केमिकल इंजीनियरिंग विभाग एवं फार्मेसी विभाग के अंतर्गत कार्य करेगा एवं खाद्य पदार्थों एवं औषधियों की गुणवत्ता की जांच की दिशा में महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में स्थापित किया जाएगा. 


नए एकेडमिक कैलेंडर को मिली मंजूरी
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग में सत्र 2025-26 से एमटेक इन इंटेलिजेंट एवियनिक्स एंड स्पेस रोबोटिक्स नामक नया पाठ्यक्रम आरम्भ करने की मंजूरी दी गई है. इसमें 18 सीटों पर प्रवेश होगा. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों के अनुरूप बी फार्म पाठ्यक्रम के नवीन अध्यादेश को मंजूरी मिली है. स्नातक पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों की तरह परास्नातक छात्रों को भी रेमेडियल/ मेकअप क्लासेज की मंजूरी मिली है. किसी विषय में फेल हो जाने अथवा परीक्षा में किसी कारण से सम्मिलित नहीं हो पाने पर स्नातक के छात्रों रेमेडियल/मेकअप क्लास की व्यवस्था थी. 


सीएम योगी ने दी बेटियों को बड़ी सौगात, अब इन परिवारों को भी मिलेगा सामूहिक विवाह योजना लाभ


शैक्षणिक सत्र 2025-26 के एकेडमिक कैलेंडर को मंजूरी मिली है. विभिन्न विभागों की शैक्षणिक प्रगति आख्या का अवलोकन होगा. पीएचडी छात्रों की फेलोशिप में वृद्धि किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. शोध एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए रेगुलेशन फॉर रिसर्च एंड डेवलेपमेंट नीति को मंजूरी मिली है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment