Michael Vaughan Questions Team India Selection: भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार से दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला लिया. जिसके बाद रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, टॉम मूडी और नासिर हुसैन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल के इस फैसले पर नाराजगी जताई. अब इस लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन का नाम भी जुड़ गया है. वॉन ने भी भारत के इस फैसले की आलोचना की है.
मुझे लगा कि बुमराह खेलेंगे- वॉन
वॉन को काफी हैरानी हुई, जब बुमराह को दूसरे टेस्ट में शामिल नहीं किया गया. वॉन ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, “मुझे इस बात से हैरानी हुई है कि भारत ने घोषणा की है बुमराह सिर्फ तीन टेस्ट खेलेंगे. आप उन्हें ये बात क्यों बता रहे हैं? बस तीन खेलो. अगर आप उसे नहीं चुनते हैं, तो ठीक है. लेकिन सात दिनों के आराम के बाद, भारत के सीरीज में पीछे होने के बाद, मुझे लगा कि वह यहां खेलेंगे.”
वॉन ने कहा कि भारत के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है. उन्हें ये जीतना जरुरी है. वॉन ने कहा, “भारत को ये मैच जीतना होगा. अगर वे हार जाते हैं, तो वो 2-0 से पीछे हो जाएंगे, आप जसप्रीत को लॉर्ड्स में वापस लाएंगे. मुझे पता है कि खिलाड़ी लॉर्ड्स में खेलना चाहते हैं. लेकिन मैं सिर्फ भारत को देख रहा हूं, उन्हें इस हफ्ते ये मैच जीतना ही होगा.”
वॉन ने इसके बाद टीम इंडिया के सिलेक्शन पर भी सवाल उठाया है. टीम इंडिया ने इस मैच में सिर्फ 5 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज और ढेर सारे ऑलराउंडर्स शामिल किए हैं. वॉन ने कहा, “मैं चाहता कि दो और गेंदबाज होते. मैं बुमराह, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह को चाहता. आप तर्क कर सकते हैं कि इस तरह की पिच पर एजबेस्टन में तीन स्पिनरों के साथ भी खेला जा सकता था. यह सूखा और स्लो है.”
यह भी पढ़ें- India Under 19: वैभव सूर्यवंशी के सामने फीके पड़े 24 बल्लेबाज, इंग्लैंड अंडर-19 सीरीज में किया ये बड़ा कारनामा,जानकर हो जाएंगे हैरान
गौतम गंभीर पर भड़का इंग्लैंड का ये खिलाड़ी! जो कहा वो आपको जरुर जानना चाहिए
1