ग्रेटर नोएडा: उद्योगपति डॉ. चंचल के मामले में त्वरित समाधान पर ACEO को IIA की सराहना

by Carbonmedia
()

UP News: ग्रेटर नोएडा में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) ग्रेटर नोएडा चैप्टर के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ACEO सौम्य श्रीवास्तव से भेंट कर औद्योगिक क्षेत्र में आए एक महत्त्वपूर्ण मामले को सफलतापूर्वक सुलझाने के लिए उन्हें प्रशंसा पत्र सौंपा. इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व IIA ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष राकेश बंसल ने किया.


मामला ग्रेटर नोएडा के उद्यमी डॉ. चंचल से जुड़ा था, जिन्होंने इकोटेक-2 स्थित उद्योग विहार एक्सटेंशन सेक्टर में एक औद्योगिक भूखंड रीसेल के माध्यम से खरीदा था. भूखंड पर पूर्ववर्ती देनदारी की वजह से उद्यमी को भुगतान में अड़चनें आ रही थीं, जिससे उनके उद्योग स्थापना की योजना प्रभावित हो रही थी.


CEO एन रवि के सामने उठाया था मुद्दा


राकेश बंसल ने बताया कि यह मुद्दा प्राधिकरण के सीईओ एन. जी. रवि कुमार के समक्ष उठाया गया, जिन्होंने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए ACEO सौम्य श्रीवास्तव को समाधान की जिम्मेदारी सौंपी. श्रीवास्तव ने उद्योग विभाग की टीम के साथ मिलकर इस मामले को तत्परता और पारदर्शिता से हल किया, जिससे संबंधित उद्यमी को बड़ी राहत मिली और नए उद्योग की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हुआ.


औद्योगिक हब के रूप में विकसित हो


ACEO सौम्य श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा की प्राधिकरण का उद्देश्य है कि सभी उद्यमियों को हरसंभव सहायता मिले ताकि ग्रेटर नोएडा एक मजबूत औद्योगिक हब के रूप में विकसित हो. हम उद्योग जगत से जुड़े हर व्यक्ति के साथ सहयोग को तत्पर हैं और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने यह भी बताया कि प्राधिकरण उद्योगों की समस्याओं के समाधान के लिए ‘सिंगल विंडो सिस्टम’ और बेहतर संवाद व्यवस्था को लगातार सुदृढ़ करने की दिशा में काम कर रहा है.


प्राधिकरण पर जताया विश्वास


इस मुलाकात में IIA के वरिष्ठ पदाधिकारी सरबजीत सिंह, जगदीश सिंह, नवीन गुप्ता, डॉ. चंचल समेत अन्य उद्यमी भी उपस्थित रहे. प्रतिनिधिमंडल ने प्राधिकरण के उद्योग विभाग की पूरी टीम की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि भविष्य में भी इसी तरह से उद्यमियों को सहयोग मिलता रहेगा. यह बैठक ग्रेटर नोएडा में प्राधिकरण और उद्योग जगत के बीच मजबूत होते रिश्तों की मिसाल बनी है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment