चंडीगढ़ सेक्टर 37 के कम्युनिटी सेंटर में बुकिंग के नाम पर करोड़ों रुपए का घोटाला होने का आरोप आम आदमी पार्टी के पार्षदों द्वारा लगाया गया है। जिसके चलते आज सभी पार्षद इकट्ठा होकर नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ नगर निगम के संबंधित विभाग द्वारा करोड़ों का घोटाला बुकिंग के नाम पर किया गया, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। जिसके बाद कमिश्नर द्वारा मामले में कार्रवाई करते हुए इस मामले की विजिलेंस जांच मार्क कर दी गई और साथ ही बुकिंग स्टाफ की पूरी टीम को ट्रांसफर कर नई टीम रखी गई है। वहीं निगम मेयर हरप्रीत कौर बबला ने कहा कि मामले की जांच के लिए विजिलेंस का मार्क कर दिया गया है और जांच के बाद सच सामने आएगा कि घोटाला अगर हुआ या नहीं। अगर हुआ है तो किसने और कितने का किया है, फिर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आम आदमी पार्टी के पार्षद विजय पाल सिंह और योगेश ढींगरा ने चंडीगढ़ सेक्टर 37 के कम्युनिटी सेंटर में बुकिंग में घोटाले का आरोप लगाया है। पार्टी नेताओं ने कहा कि गरीब परिवारों की कन्याओं की शादी में फ्री बुकिंग दी जाने वाली सुविधाओं को 26 हजार से 55 हजार रुपए में बेचा जा रहा था। वह फर्जी मुहर और जाली साइन करके दलालों द्वारा किया गया। आम आदमी पार्टी ने इस मामले की सीबीआई जांच और डिजिटल सुधारों की मांग की। यह जानकारी आप नेताओं विजय पाल सिंह और योगेश ढींगरा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। आप चंडीगढ़ इकाई अध्यक्ष विजय पाल सिंह, प्रवक्ता योगेश ढींगरा ने कहा कि यह घोटाला पार्किंग घोटाले से भी बड़ा है। इसमें सीधे तौर पर गरीबों के हक का नुकसान पहुंचा है। इस मामले की सीबीआई से जांच कराई जानी चाहिए।
चंडीगढ़ कम्युनिटी सेंटर घोटाले की विजिलेंस जांच मार्क:निगम ने पूरा बुकिंग स्टाफ किया ट्रांसफर, आप ने लगाया करोड़ों का घोटाला आरोप
9
previous post