चंडीगढ़ की शिक्षा ने पूरे देश में अपना नाम बनाया है। शिक्षा मंत्रालय की ओर से आज जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2025 में चंडीगढ़ के दो कॉलेज देश के टॉप-100 में शामिल हुए हैं। इस साल की रैंकिंग में देशभर के 4,030 कॉलेजों ने हिस्सा लिया। सेक्टर-10 का गवर्नमेंट होम साइंस कॉलेज इस बार शानदार प्रदर्शन करते हुए 62.18 अंक के साथ देश में 35वें स्थान पर पहुंचा। पिछले साल यह 51वें स्थान पर था, यानी इस बार इसकी रैंकिंग में बड़ा सुधार हुआ है। लगातार सातवें साल यह कॉलेज टॉप-100 में शामिल हुआ है। इस उपलब्धि की घोषणा केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की। देशभर में 70वां स्थान हासिल किया इसी तरह सेक्टर-32 का गोस्वामी गणेश दत्ता सनातन धर्म (जी.जी.डी.एस.डी.) कॉलेज ने भी अपनी पहचान बनाई। इस कॉलेज ने 57.44 अंक के साथ देशभर में 70वां स्थान हासिल किया। लगातार दूसरे साल इस कॉलेज को टॉप-100 की लिस्ट में जगह मिली है। कॉलेज ने पढ़ाई, रिसर्च, छात्रों के परिणाम, समाज से जुड़ाव और समावेशिता जैसे हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है। पंजाब यूनिवर्सिटी ने भी शहर का गौरव बढ़ाते हुए विश्वविद्यालयों की श्रेणी में 56.88 अंक के साथ देश में 5वां स्थान पाया है। इसके अलावा सेक्टर-10 का डीएवी कॉलेज और सेक्टर-36 का एमसीएम डीएवी कॉलेज को 101–200 रैंक बैंड में जगह मिली है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमैंट कॉलेज सैक्टर-11 (पीजीजीसीजी)-11 को 201–300 रैंक बैंड में शामिल किया गया है।
चंडीगढ़ के 2 कॉलेज देश के टॉप 100 में शामिल:पंजाब यूनिवर्सिटी को भी बड़ी उपलब्धि, सातवें साल होम साइंस कॉलेज टॉप लिस्ट में
10