चंडीगढ़ सेक्टर-20 स्थित एक गारमेंट्स स्टोर में आग लग गई। घटना की सूचना वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस की पीसीआर मौके पर पहुंची और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग इतनी भीषण थी कि फायरमैन को मशीन की मदद से ऊपर भेजा गया और शीशा तोड़कर अंदर जाने की कोशिश की गई। कुछ फायर कर्मी स्टोर के भीतर भी गए। आग पर काबू पाने के लिए कुल पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद लपटों को बुझाया गया। इस हादसे में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड की प्रारंभिक जांच में पता चला कि पावर बैकअप की बैटरी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी। स्टोर में गारमेंट्स होने के कारण आग तेजी से फैली और इसे बुझाने में काफी समय लग गया। बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष टंडन पहुंचे घटना की जानकारी मिलते ही बीजेपी के चंडीगढ़ के पूर्व अध्यक्ष संजय टंडन भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मार्केट के लोगों को दिलासा देते हुए कहा कि वह हर मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़े हैं। टंडन ने आगे ऐसा न हो इसे लेकर भी मार्किट के लोगों से बात की और अच्छे इंतजाम करने के लिए बोला। देखिए मौके की तस्वीरें ….
चंडीगढ़ गारमेंट्स स्टोर में लगी आग:लाखों का नुकसान, दमकल विभाग की 5 गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू
20