चंडीगढ़ में कांग्रेस की ओर से रविवार को शहर की टूटी सड़कों को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जहां-जहां सड़क पर गड्ढे पड़े थे, वहां फूल लगाकर विरोध जताया। उनका कहना था कि केंद्र में भी बीजेपी की सरकार है और चंडीगढ़ में भी, फिर भी सड़कों की हालत बेहद खराब है। सेक्टर-19 और 27 की लाइट प्वाइंट पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गड्ढों को मिट्टी से भरकर वहां भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल लगा दिया। उनका कहना था कि भाजपा राज में चंडीगढ़ की हालत पंचकूला और मोहाली से भी खराब हो गई है। 30 साल में नहीं देखी ऐसी हालत कांग्रेस नेता हरमेल केसरी ने कहा कि पिछले 25-30 साल में सड़कों की ऐसी हालत कभी नहीं देखी। अब हालात ऐसे हैं कि गड्ढों में सड़क ढूंढनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मेयर चुनाव जीतने के बाद दावा किया था कि 200 करोड़ रुपए नगर निगम को मिले हैं और अब चंडीगढ़ की तस्वीर बदल जाएगी, लेकिन आज लोग परेशान हैं और भाजपा से निराश हो चुके हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि नगर निगम में शामिल किए गए 22 गांवों की हालत भी बिगड़ गई है। पहले जब ये गांव निगम से बाहर थे तो स्थिति बेहतर थी, लेकिन अब यहां की कोई सुध लेने वाला नहीं है।
चंडीगढ़ सड़कों पर पड़े गड्ढों में कांग्रेस ने लगाए फूल:सेक्टर-19/27 की लाइट प्वाइंट पर अनोखा प्रदर्शन, बोले: हालत पंचकुला और मोहाली से भी बदतर
13