12
चंडीगढ़ में गाड़ियों के फैंसी नंबरों का क्रेज लोगों पर इस कदर हावी है कि कीमत की कोई परवाह नहीं की जाती। सेक्टर-17 स्थित आरएलए (रजिस्टरिंग एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी) में हुई नई सीरीज CH01-DA की नीलामी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस बार 0001 नंबर 36 लाख 43 हजार रुपए में बिका और यह अब तक का सबसे महंगा नंबर बन गया है। पिछले साल की नीलामी भी रही थी खास इससे पहले CH01-CW सीरीज की नीलामी में भी विभाग को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। उस नीलामी से 2.26 करोड़ रुपए राजस्व मिला था। उस समय 0001 नंबर 16.50 लाख रुपए और 0009 नंबर 10 लाख रुपए में बिका था। कुल 489 फैंसी नंबर उस नीलामी में खरीदे गए थे। जानिए किस नंबर पर कितनी बोली लगी