चंडीगढ़ 2 साल में साइबर ठगों के 345 सिम ब्लॉक:पहले 1900 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कार्रवाई, गैंगस्टरों और गन कल्चर के प्रचार पर नजर

by Carbonmedia
()

चंडीगढ़ पुलिस द्वारा साइबर ठगों पर नकेल कसने के लिए 2 साल में 345 साइबर ठगों के सिम ब्लॉक करवाए जा चुके हैं। इसके अलावा और भी मामलों पर कार्रवाई करने के लिए लिस्ट तैयार की जा रही है। इससे पहले साइबर सेल द्वारा गैंगस्टर और गन कल्चर के प्रचार-प्रसार पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 1900 सोशल मीडिया अकाउंट्स ब्लॉक करवाए गए हैं। इन सोशल मीडिया अकाउंट्स पर गैंगस्टरों द्वारा अपराधों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा था और हथियारों की संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा था। साइबर सेल की यह कार्रवाई चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों में बढ़ रही गैंगस्टर गतिविधियों को रोकने के लिए की गई है। गैंगस्टरों की गतिविधियों पर नजर चंडीगढ़ में गैंगस्टरों की सक्रियता लगातार बढ़ रही है। कई बार वे क्लबों और अन्य सार्वजनिक जगहों पर अपना दबदबा दिखाते हैं। सेक्टर-10 और सेक्टर-26 के क्लब के बाहर हुए बम धमाके, सोनू शाह की हत्या, बाउंसर सुरजीत की हत्या और सेक्टर-38 गुरुद्वारे के बाहर गोलीकांड जैसे मामलों में गैंगस्टरों के नाम सामने आ चुके हैं। ये अपराधी वारदात के बाद सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो डालते हैं और खुद ही अपराध की जिम्मेदारी लेते हैं, जिससे लोग डरने लगते हैं। गैंगस्टर और उनके साथी सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल कर लोगों को डराने और धमकाने का काम कर रहे हैं। वे कहते हैं – “गूगल पर सर्च कर लो, कौन बोल रहा हूं, पता चल जाएगा।”ऐसी धमकियां फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्मों पर दी जाती हैं। वे वीडियो पोस्ट करते हैं जिसमें वे पुलिस के साथ अदालत में जाते हैं या पैरोल पर जेल से बाहर आते हैं। इसका मकसद खुद को खतरनाक दिखाकर लोगों में डर फैलाना और बाद में पैसे की वसूली करना होता है। चंडीगढ़ साइबर सेल ने सख्त कदम उठाते हुए ऐसे 1900 फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स बंद करवाए हैं। ये अकाउंट्स खासतौर पर युवाओं को प्रभावित कर रहे थे जो गैंगस्टरों की जीवनशैली से आकर्षित हो रहे थे। पुलिस का मकसद युवाओं को नशे और अपराध से बचाकर उन्हें सही रास्ते पर लाना है। अब साइबर अपराध पर लगेगी रोक चंडीगढ़ के सेक्टर-18 में देश का पहला साइबर ऑपरेशंस एंड सिक्योरिटी सेंटर शुरू किया गया है। यह सेंटर साइबर अपराधियों की पहचान करने और उनकी हरकतों को रोकने में अहम भूमिका निभा रहा है। इसके साथ ही सरकारी दफ्तरों के कंप्यूटर सिस्टम को सुरक्षित रखने का काम भी यही कर रहा है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment