चरखी दादरी में युवक की हत्या कर दी गई। हमले में एक गुट के युवक की कार में दूसरे गुट के युवकों ने कार से टक्कर मार दी थी। टक्कर मारने वाले युवकों की स्विफ्ट भी पलट गई। इस दौरान शिफ्ट में सवार एक युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। जिसने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। घटना शनिवार शाम करीब 7 बजे की है। सूचना पाकर सिटी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद घायल युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया, इसके बाद उसे रोहतक PGI रेफर कर दिया था। जहां उसका इलाज चल रहा था। मृतक की पहचान साहिल के नाम से हुई है। आई-10 में टक्कर मारी, स्विफ्ट कार पलटी शहर की वाल्मीकि बस्ती में पिछले लंबे समय से दो गुटों में रंजिश चल रही है। एक गुट से 32 वर्षीय नीरज कुमार शनिवार शाम अपनी आई-10 कार में सवार होकर बाजार से घर आ रहा था। इस दौरान वह वाल्मीकि बस्ती नजदीक पहुंचा ही था कि पीछे से दूसरे गुट का साहिल अपनी स्विफ्ट कार लेकर आया और नीरज पर हमला करने के लिए उसकी आई-10 कार में टक्कर मार दी। लेकिन साहिल की स्विफ्ट कार पलट गई। नीरज ने साहिल पर किया हमला इस मौके का फायदा उठाते हुए नीरज ने स्विफ्ट सवार साहिल को पकड़ लिया और उस पर हमला कर घायल कर दिया। वहीं कार में सवार साहिल के दोस्तों ने नीरज पर एक फायर किया। लेकिन वह बच गया और भीड़ आती देख फायरिंग करने वाले तीन युवक वहां से फरार हो गए।
चरखी दादरी में युवक की हत्या:कल आई-10 में टक्कर मारी, स्विफ्ट कार पलटने के बाद डंडों से की थी पिटाई
1