मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अब एक स्वतंत्र संस्था की तरह काम नहीं कर रहा, बल्कि एक राजनीतिक पार्टी बनकर काम करता दिख रहा है.
‘पीएम पर पारिवारिक टिप्पणी हमारी संस्कृति नहीं’- दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी भी प्रधानमंत्री या किसी भी नेता पर पारिवारिक टिप्पणी नहीं करती. कांग्रेस नेता साफ कहा- “कोई भी पीएम पर पारिवारिक टिप्पणी नहीं चाहेगा. आप जिसको पकड़ना है पकड़िए, लेकिन कांग्रेस की संस्कृति में इस तरह की बातें नहीं रहीं.”
‘बिहार वालों के नाम काटे जा रहे’
चुनाव व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि “गुजरात के वोटरों को यहां लाकर रजिस्टर किया जा रहा है और बिहार के लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काटे जा रहे हैं. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”
उन्होंने आगे चुनौती दी कि अगर बीजेपी यह कह रही है कि रोहिंग्या को वोटर बनाया गया है, तो उसका सबूत पेश करे. “कम से कम एक-दो नाम तो दिखाइए कि कहां रोहिंग्या को लाया गया है.”
‘मोहन भागवत खुद कुंवारे हैं’- कांग्रेस नेता
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के ‘हम दो, हमारे तीन’ बयान पर भी दिग्विजय सिंह ने तंज कसा. उन्होंने कहा- “मोहन भागवत खुद कुंवारे हैं. उन्हें इस तरह का ज्ञान देना बंद करना चाहिए.”
उनका कहना था कि बीजेपी और संघ हमेशा लोगों के निजी जीवन और परिवार पर टिप्पणी करते हैं, लेकिन खुद उदाहरण पेश नहीं कर पाते.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने साफ कहा कि कांग्रेस इस तरह की गड़बड़ियों और मतदाता सूची में हेरफेर को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने चुनाव आयोग को भी चेतावनी दी कि अगर उसने निष्पक्ष भूमिका नहीं निभाई तो लोकतंत्र पर गहरा संकट आ सकता है.
चुनाव आयोग पर दिग्विजय सिंह साधा निशाना, कहा- ‘एक पार्टी बनकर काम…’
6