यमुनानगर के छछरौली में मित्र फाउंडेशन और सरस्वती स्कूल ने देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल से शुरू हुई। इस यात्रा में सैकड़ों बच्चे, स्थानीय निवासी, युवा और महिलाएं शामिल हुए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत बौद्धिक प्रमुख भूपेश अरोड़ा, एसडीएम रोहित कुमार और स्कूल प्रिंसिपल बादल सैनी ने यात्रा को हरी झंडी दिखाई। भूपेश अरोड़ा ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि हमें अपने महापुरुषों से सीख लेनी चाहिए। लोगों ने फूल बरसाकर किया यात्रा का स्वागत आजादी के 78 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 78 फीट लंबा तिरंगा यात्रा का मुख्य आकर्षण रहा। यात्रा के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम् और जय हिंद के नारे गूंजते रहे। रास्ते में लोगों ने फूल बरसाकर और तालियां बजाकर यात्रा का स्वागत किया। मित्र फाउंडेशन के संस्थापक सदस्यों ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य देश के प्रति सम्मान, युवाओं में राष्ट्रप्रेम और तिरंगे के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना है। यात्रा का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
छछरौली में 78 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली यात्रा:सैकड़ों लोगों ने देशभक्ति के नारों के साथ लिया हिस्सा; फूलों की वर्षा से हुआ स्वागत
8