लुधियाना के जगराओं में किसानों ने लैंड पूलिंग पॉलिसी के विरोध में रविवार को प्रदर्शन किया। गांव मलक, अलीगढ़, पोना और अगवाड़ गुजरा के किसानों और मजदूरों ने तीन किलोमीटर लंबी शव यात्रा निकाली। मलक चौक पर मुख्यमंत्री भगवंत मान और विधायक सरबजीत कौर मानूके के पुतले फूंके गए। सरकार ने जगराओं के इन चार गांवों की 526 एकड़ जमीन लैंड पूलिंग पॉलिसी के तहत अधिग्रहण करने की योजना बनाई है। इसी के विरोध में 7 जुलाई को जगराओं में धरना हुआ था। धरने में पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी शामिल हुए थे। जमीनों पर कब्जा करने का आरोप किसान नेता दीदार सिंह मलक ने कहा कि सरकार किसानों की जमीनों पर कब्जा करना चाहती है। किसान अपनी जमीन की एक इंच भी नहीं देंगे। सरपंच जगतार सिंह ने सवाल उठाया कि जब किसान जमीन नहीं देना चाहते, तो सरकार पॉलिसी रद्द क्यों नहीं करती। प्रदर्शन में किसानों ने काले झंडे लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर दीदार सिंह मलक, परवर सिंह ढिल्लों, सरपंच जगतार सिंह मलक, सुखदेव सिंह ततला समेत कई किसान नेता मौजूद रहे।
जगराओं में किसानों ने निकाली शव यात्रा:सीएम मान-विधायक के पुतले फूंके, काले झंडे लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी
2