लुधियाना के जगराओं में सीआईए स्टाफ ने नशा तस्करी के एक मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने फाजिल्का के गांव रूकन्ना के रहने वाले आकाश सिंह उर्फ आकाश को 50 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। सीआईए स्टाफ के एसआई गुरसेवक सिंह के अनुसार, उन्हें गश्त के दौरान शेरपुरा चौक पर सूचना मिली थी। सूचना में बताया गया कि आरोपी बाइक पर लुधियाना-फिरोजपुर हाईवे से कोठे अठ चक्क के रास्ते जगराओं की तरफ आ रहा है। पुलिस ने लंडे फाटक के पास नाकाबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने थाना सिटी में मामला दर्ज कर लिया है। मोगा पुलिस को भी नहीं लगने दी जानकारीज जांच में सामने आया कि आरोपी करीब 160 किलोमीटर की दूरी तय कर जगराओं पहुंचा था। वह रास्ते में आने वाले सभी पुलिस नाकों को पार करने में सफल रहा। मोगा जिले की पुलिस को भी आरोपी की जानकारी नहीं लग पाई। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि वह जगराओं में कितनी बार हेरोइन सप्लाई कर चुका है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि वह किन लोगों को हेरोइन की सप्लाई करता था। पुलिस आरोपी के मोबाइल की भी जांच कर रही है, जिससे अन्य तस्करों के बारे में जानकारी मिल सकती है।
जगराओं में फाजिल्का का नशा तस्कर गिरफ्तार:हेरोइन बरामद, बाइक पर 160 किमी. की दूरी तय कर सप्लाई देने पहुंचा
24