लुधियाना में जगराओं के हीरा बाग इलाके में चोरों ने एक ही रात में तीन घरों को निशाना बनाया। एक घर से 10 लाख रुपए की नगदी और सोना ले गए। एक अन्य घर से टूटियां और सामान चुरा लिया। तीसरे घर में परिवार मौजूद होने के कारण चोर वहां से आगे बढ़ गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना उस समय हुई जब अनिल गुप्ता परिवार के साथ लुधियाना गए हुए थे। वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि घर का मुख्य गेट टूटा हुआ था। अंदर सभी कमरों की अलमारियां खुली थीं और सामान बिखरा पड़ा था। सीसीटीवी फुटेज में तीन चोर नजर आए। घर के शीशे और ग्रिल तोड़ी चोरों के हाथों में टॉर्च और रॉड थे। चोरों ने पहले टॉर्च की रोशनी से घरों की रेकी की। फिर एक घर में शीशे और ग्रिल तोड़कर टूटियां चुराईं। इसके बाद अनिल गुप्ता के घर में घुसकर नगदी और सोना लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। शहर में लगातार बढ़ रही वारदातों के कारण इलाके में दहशत का माहौल है।
जगराओं में बंद मकान से 10 लाख की चोरी:तीन घरों को बनाया निशाना, सीसीटीवी में दिखे चोर, हाथ में थी टॉर्च और रॉड
10