भास्कर न्यूज| लुधियाना गलाडा की अनदेखी के चलते जमालपुर कॉलोनी में अवैध इमारतों का निर्माण होने पर लोगों ने रोष जताया। आरोप लगाया कि लोगों की शिकायत पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती। वीरवार सुबह जमालपुर की एचएम कॉलोनी के निवासियों ने सुबह 11 बजे गलाडा दफ्तर के गेट पर धरना दिया और गलाडा व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी भी की। शिकायतकर्ता उषा गुप्ता ने बताया कि जमालपुर की एचएम कॉलोनी में स्थित उनके घर के साथ एक महिला घर को तोड़कर दोबारा बना रही है। इसके कारण उनके घर की मुख्य दीवार नीचे धंस गई है। इससे उनका काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। परंतु वह इसको ठीक करने को तैयार नहीं है। इस अवैध निर्माण की लिखित शिकायत अप्रैल महीने में गलाडा के मुख्य अधिकारी संदीप कुमार को दी गई थी। अधिकारी स्वयं मौके पर आकर काम बंद करवाकर गए थे। उसके बाद कुछ दिन काम बंद रहा परंतु फिर से जोर-शोर से शुरू हो गया। गलाडा में इलाका निवासियों द्वारा अलग-अलग समय पर तीन बार शिकायत दोबारा की गई। परंतु गलाडा ने मौके पर काम बंद नहीं करवाया। अब इमारत मलिक द्वारा दूसरा लेन्टर डाला जा रहा है। इसके रोष स्वरूप मजबूरी में इलाका निवासियों को गलाडा दफ्तर के बाहर धरना लगाना पड़ा। इस अवसर पर गुरनाम सिंह घई, सनी गुप्ता, दीपक सानंन, अरुण शर्मा, विकास शर्मा, दविंदर वाधवा, गुरप्रीत सिंह राजू, राजेंद्र कुमार, रणजीत सिंह, पवन गोयल, चेतन गोयल, मनीष अग्रवाल, अंकित गुप्ता, हैप्पी जैन,उषा गुप्ता, विट्टी वाधवा, सोनिया गुप्ता, रीमा सानंन, कनिका सोबती, मोनिका गोयल उपस्थित थे। वहीं, स्टेट ऑफिसर अमन गुप्ता ने धरना देने वाले लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायत पर जांच कर तुरंत कार्रवाई की जाएगी और अवैध निर्माण को बंद करवा दिया जाएगा। उनके आश्वासन के बाद इलाका निवासियों ने धरना समाप्त कर दिया।
जमालपुर कॉलोनी में अवैध इमारतों का निर्माण होने पर लोगों का धरना
3