जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिए जाने को लेकर जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जम्मू में प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव गुलाम अहमद मीर समेत जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को उनके कार्यकर्ताओं के साथ हिरासत में लिया गया.
जम्मू कश्मीर में स्टेटहुड का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस लगातार जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिए जाने को लेकर प्रदर्शन कर रही है और इसी सिलसिले में रविवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर से राजभवन तक मार्च निकालने की नाकाम कोशिश की.
जम्मू में मार्च निकाला गया
हमारी रियासत हमारा हक के नारे के साथ जम्मू कश्मीर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव गुलाम अहमद मीर और जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा के नेतृत्व में जम्मू में मार्च निकाला. यह मार्च जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर से राज भवन तक जाना था लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर के बाहर बैरिकेडिंग कर दी.
कांग्रेस कार्यकर्ता जैसे ही सड़कों पर आए तो पुलिस से उनकी धक्का मुक्की हो गई और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पहले बैरिकेडिंग तोड़कर राज भवन की तरफ कूच किया. इसके बाद कुछ ही दूरी पर पुलिस ने दूसरी बैरिकेडिंग कर रखी थी जहां पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने के लिए पुलिस वहां भी तैयार खड़े थे.
कांग्रेसी कार्यकर्ता इस दूसरे बैरिकेड के पास पहुंचे उनकी दोबारा पुलिस से धक्का मुक्की हो गई जिसके बाद दर्जनों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
महासचिव गुलाम अहमद मीर ने क्या कहा?
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव गुलाम अहमद मीर ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग कर रही है. उन्होंने कहा कि वह किसी से भीख नहीं मांग रहे बल्कि अपना हक मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कई मौकों पर जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की बात कही है और इसी सिलसिले में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है.
वहीं कांग्रेस के पूर्व सांसद और मंत्री चौधरी लाल सिंह ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि जम्मू कश्मीर में तानाशाही चल रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ता राज भवन का घेराव करना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें कांग्रेस दफ्तर से कुछ ही दूर जाने दिया जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया.
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिया जाना जम्मू कश्मीर के लोगों के हक में होगा और जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा मिले इसके लिए कांग्रेस मंगलवार को दिल्ली में प्रदर्शन करेगी.
इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: एलजी सिन्हा मनोज सिन्हा की आतंकवाद पर दो टूक, कहा- ‘अब कलम और लैपटॉप उठाएंगे युवा’
जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग पर कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की
1