जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को वार्षिक ‘पेडल थ्रू पैराडाइज़’ साइक्लोथॉन का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों साइकिल प्रेमियों ने भाग लिया. डल झील के तट पर आयोजित इस साइक्लोथॉन में साइकिल और ट्राइसाइकिल पर सवार युवा और वृद्ध तथा व्हीलचेयर पर सवार दिव्यांगजनों सहित सभी प्रतिभागियों ने डल झील के शांत वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया.
यह आयोजन अब एक वार्षिक परंपरा बन गया है, इसमें 5 से 60 वर्ष की आयु के सभी वर्गों के प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतिभागियों को प्रसिद्ध डल झील के चारों ओर के मनोरम मार्ग पर साइकिल चलाते देखा गया.
आयोजन को लेकर क्या है पुलिस का उद्देश्य?
इस साइक्लोथॉन का उद्देश्य लोगों में फिटनेस, स्वस्थ जीवन और सकारात्मक जुड़ाव को बढ़ावा देना था. इस मौके पर जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक आनंद जैन ने कहा, साइकिल थ्रू पैराडाइज़ हमारा वार्षिक कार्यक्रम है. हर साल जम्मू-कश्मीर पुलिस इस साइकिल रेस का आयोजन करती है. इसमें सभी वर्गों के 5 से 60 वर्ष की आयु के लोग भाग लेते हैं. इससे यह संदेश जाता है कि हमें अपनी फिटनेस बनाए रखनी चाहिए. यह युवाओं के लिए भी एक संदेश है कि वे अपनी ऊर्जा राष्ट्र निर्माण में लगाएं.
उन्होंने आगे कहा, “विशेष रूप से सक्षम महिलाओं और पुरुषों ने भी अच्छी संख्या में भाग लिया. सभी ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया. इससे युवाओं को नशे से दूर रहने और अपनी फिटनेस बनाए रखने का संदेश भी जाता है. ताकि वे खुद को बेहतर बना सकें और राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकें.”
इससे पहले, 15 जुलाई को जम्मू और कश्मीर खेल परिषद ने एकता, फिटनेस और युवा सशक्तिकरण के जीवंत प्रदर्शन के रूप में साइक्लोथॉन ‘शांति के लिए पेडल’ का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भी भाग लिया था.