जम्मू के छात्रों को लेकर सीएम उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान- ‘मैं तब तक नहीं रुकूंगा जब तक…’

by Carbonmedia
()

Omar Abdullah on Jammu Kashmir Tourism: मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू को ‘टूरिज्म हब’ यानी पर्यटकों के लिए प्रमुख स्थल बनाने पर जोर दिया. उन्होंने खासकर धार्मिक पर्यटन का जिक्र कर कहा कि इससे स्थानीय समुदायों की जिंदगी संवर जाएगी. 
जम्मू के सांबा जिले में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज (GDC) के कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन कार्यक्रम में उमर अब्दुल्ला ने कहा, “मैं अपने मिशन को तब तक सफल नहीं मानूंगा जब तक अन्य राज्यों के छात्र जम्मू-कश्मीर में पढ़ाई करने न आने लगें. आज हमारे कई सारे बच्चे अच्छी डिग्री लेने के लिए दूसरे राज्यों और देशों में जाने को मजबूर हैं. फिर जब किसी और देश में तनाव बढ़ता है तो छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.”
ईरान से छात्रों की वापसी पर जताई खुशीवहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर का धन्यवाद करते हुए सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि भारत सरकार ईरान से जम्मू-कश्मीर के बच्चों को सुरक्षित वापस ले आई है. इसी के साथ अभिभावकों को यह आश्वासन भी दिया है कि अन्य देशों में भी हमारे बच्चे सुरक्षित रहेंगे. 
नए अकादमिक कोर्स शुरू करने पर जोरइसके अलावा, सीएम अब्दुल्ला ने छात्रों की मांगों पर जवाब देते हुए कहा कि सरकार उनकी पढ़ाई के लिए उचित एक्शन लेगी. कॉलेजों में नए अकादमिक कोर्स शुरू किए जाएंगे. सीएम ने कहा कि किसी भी समाज के विकास में स्वास्थ्य और शिक्षा के सबसे ज्यादा महत्व होता है. 
‘तब तक नहीं रुकेंगे जब तक युवाओं के सपने पूरे नहीं होते’सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाना सरकार की प्रतिबद्धता है इसी के साथ केंद्र शासित प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र को मजबूत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि केवल सरकारी नौकरी से बेरोज़गारी खत्म नहीं की जा सकती. असली बदलाव तब आएगा जब हमारे छात्रों को ग्लोबल स्किल में ट्रेन किया जाएगा. हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक युवाओं के लिए हमारे लक्ष्य पूरी तरह से लागू नहीं हो जाते.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment