पंजाब के जालंधर में मौसम विभाग का अलर्ट चल रहा है। जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें फिल्ड में हैं और लोगों की मदद के लिए हैल्प डेस्क भी बनाया गया है। आज यानी मंगलवार को हो रही बारिश के कारण पूरे शहर में इस वक्त जलभराव है। इस वक्त पंजाब के 12 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। वहीं, मौसम इनमें अमृतसर, गुरदासपुर, मोगा, पठानकोट, तरनतारन, फिरोजपुर, होशियारपुर, पटियाला, मोहाली, कपूरथला और साथ ही संभावित क्षेत्रों में जालंधर और लुधियाना शामिल किया गया है। जालंधर के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है। क्योंकि सतलुज दरिया से सटे इलाकों में बाढ़ का पानी आने का खतरा बना हुआ है। जालंधर में बाढ़ को लेकर डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल कहा है कि रोपड़ के फ्लड गेट खोल के एक 1.14 लाख क्वेसिक से ज्याजा पानी छोड़ा गया है। जिससे फिल्लौर, शाहकोट और आसपास के इलाके में प्रभाव पड़ सकता है। शहर की टूटीं सड़कों से सबसे ज्यादा प्रभावित जालंधर बता दें कि शहर में बारिश के अलर्ट के चलते पूरा शहर जलभराव की चपेट में हैं। मगर जलभराव के साथ साथ शहर का इस वक्त सबसे बड़ी मार लोगों को टूटी हुई सड़कों की झेलनी पड़ रही है। नकोदर चौक से लेकर वर्कशॉप चौक तक सारी सड़क टूटी हुई है और उक्त सड़क पर जलभराव है। यह शहर की सबसे प्रमुख सड़क है, जिसके चलते मजबूरन लोगों को उक्त सड़क का इस्तेमाल करना पड़ता है। इसी के चलते शहर में हर वक्त हादसे का खतरा बना रहा है। ूर फिल्लौर, शाहकोट और लोहिया में बाढ़ का अलर्ट जिससे जालंधर के फिल्लौर से लेकर शाहकोट और लोहिया तक बाढ़ के हालात भी बन सकते हैं। जिसको लेकर डिप्टी कमिश्नर द्वारा जालंधर जिले के लोगों को दरिया के किनारे से हटाने के लिए आदेश और अपील जारी कर दी गई है। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि अगर तो पानी सही से आगे चल जाता है तो स्थिति ठीक रह सकती है अगर पानी दरिया से बाहर आता है तो हालत बिगड़ने के असर हो सकते हैं।
जालंधर में बारिश का अलर्ट, पूरे शहर में जलभराव:नकोदर चौक से वर्कशॉप चौक तक दलदल बनी सड़क; फिल्लौर, शाहकोट-लोहिया में बाढ़ का अलर्ट
7