पंजाब के जालंधर में देर रात मामूली कहासुनी को लेकर एक 23 साल के युवक की किर्च (धारदार हथियार) से वार करके हत्या कर दी गई। मृतक युवक के दो साथी घटना में जख्मी भी हुए हैं। जिनका जालंधर में अस्पताल में इलाज चल रहा है। भार्गव कैंप इलाके में ये घटना रविवार देर रात करीब 1 बजे हुई। जब मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और हथियारों से लैस युवकों ने तीन युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर भेज दिया है। वहीं हत्या करने वाले दो आरोपियों को थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पुष्टि जालंधर वेस्ट के एसीपी सरवनजीत सिंह ने की है। उन्होंने कहा- जल्द आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। रिश्तेदार की लड़ाई सुलझाने पहुंचे थे युवक मिली जानकारी के मुताबिक भार्गव कैंप के रहने वाले कुंगरी नाम का व्यक्ति अपने बड़े बेटे विशाल और छोटे बेटे के साथ अपने रिश्तेदार वरुण के साथ किसी जान-पहचान वाले की आपसी लड़ाई को सुलझाने के लिए भार्गव कैंप पहुंचे थे। लेकिन वहां पहले से घात लगाए बैठे कुछ हथियारबंद युवकों ने इन तीनों पर तेजधार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में वरुण (23) की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वरुण कुंगरी के साले का इकलौता बेटा था। वहीं, विशाल और उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। एसीपी बोले- प्राथमिक जांच में पुरानी रंजिश नहीं सामने आई जालंधर वेस्ट हलके के एसीपी सरवनजीत सिंह ने कहा- फिलहाल मामले में किसी प्रकार की कोई पुरानी रंजिश नहीं सामने आई है। मौके पर ही विवाद हुआ को लड़ाई इतनी बढ़ गई कि हमलावरों ने धारदार हथियारों से हत्या कर दी। मगर पुरानी रंजिश वाले एंगल से इनकार भी नहीं किया जा सकता है, क्योंकि फिलहाल ये जांच का विषय है। फिलहाल हमारी टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जल्द इसे लेकर खुलासा किया जाएगा। मृतक वरुण की छाती में तेजधार हथियार मारा गया था। वहीं, जख्मियों के सिर और छाती पर वार किए गए हैं। जिससे वह भी गंभीर रूप से जख्मी हैं। पुलिस ने मृतक वरुण के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई थी। आज सुबह दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एरिया के कुछ सीसीटीवी भी कब्जे में लिए गए हैं। जिससे फरार चल रहे आरोपियों की जल्द पहचान कर ली जाएगी।
जालंधर में विवाद सुलझाने आए 23 वर्षीय युवक की हत्या:2 भाई गंभीर जख्मी, मृतक इकलौता बेटा था, धारदार हथियारों से किए वार; 2 गिरफ्तार
2