ISI Spy Shakoor Khan Update: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए शकूर खान, जो पूर्व कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद का निजी सचिव भी रहा है, उसको लेकर कई राज खुले हैं. शकूर खान की पुलिस कस्टडी रिमांड के 48 घंटे पूरे हो चुके हैं.
जांच एजेंसियों ने दूसरी रात भी उससे अलग-अलग एंगल पर गहन पूछताछ की. हालांकि, शकूर खान ने दूसरे दिन भी पूछताछ में कोई खास सहयोग नहीं किया. शकूर खान ज्यादातर सवालों पर बहानेबाजी ही करता रहा.
ज्योति मल्होत्रा से जुड़ी खबरें पढ़ता था शकूर
जांच में सामने आया है कि दो हफ्ते पहले पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का कनेक्शन भी शकूर खान से जुड़ा मिला है. दरअसल, शकूर खान के मोबाइल फोन का डाटा रिकवर करने के बाद पड़ताल की गई तो सामने आया कि उसने यूट्यूब पर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी से जुड़ी हुई तमाम खबरें पढ़ी थीं और उसे यूट्यूब पर देखा भी था.
ज्योति मल्होत्रा के सवाल पर शकूर खान ने दिया यह जवाब
ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी से जुड़ी खबर में शकूर खान ने खासी दिलचस्पी दिखाई थी. हालांकि, इस बारे में जब जांच एजेंसियों ने शकूर खान से दूसरे दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड में सवाल किए तो उसने गोलमोल जवाब दिया. शकूर खान ने कहा कि चर्चित मामला होने की वजह से खबरों और वीडियो के जो लिंक सोशल मीडिया पर सामने आए थे, उसने सिर्फ उन्हीं को क्लिक किया था.
इन दो एंगल पर चल रही जांच
शकूर खान ने जांच एजेंसियों से हुई पूछताछ में साफ तौर पर कहा कि वह ना तो ज्योति मल्होत्रा को जानता है और ना ही उसके बारे में उसे कोई जानकारी है. जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने की कवायद में जुटी हैं कि वह सच बोल रहा है या गलत. एजेंसियां इस मामले में दो एंगल पर काम कर रही हैं. पहला उन्हें लगता है कि शकूर खान के ज्योति मल्होत्रा से सीधे तौर पर कनेक्शन हो सकते हैं. यह भी हो सकता है कि शकूर खान ने ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान जाने में मदद की हो और राजस्थान बॉर्डर पहुंचने पर उससे जानकारी साझा की हों.
शकूर खान के मोबाइल में ज्योति मल्होत्रा या उसके परिवार का कोई नंबर नहीं मिला है. एजेंसियों को इस बात का भी शक है कि ज्योति मल्होत्रा मामले का खुलासा होने के बाद शकूर खान डर गया हो. उसे यह लगने लगा होगी आने वाले दिनों में उस पर भी शिकंजा कस सकता है. इसी वजह से वह ज्योति मल्होत्रा मामले का अपडेट खबरों के माध्यम से ले रहा हो.
फोन का डेटा ने खोली शकूर खान की कुंडली
जांच एजेंसियों ने शकूर खान से दूसरी रात को तमाम दूसरे बिंदुओं पर भी सवाल जवाब किए. हालांकि, वह तबीयत ठीक नहीं होने और नींद आने का बहाना बना कर पूछताछ से बचता रहा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मोबाइल डाटा रिकवर होने की जानकारी मिलने के बाद शकूर खान का रवैया थोड़ा नरम हुआ है, क्योंकि उसे इस बात का एहसास हो चुका है कि मोबाइल के जरिए एजेंसियों ने उसकी पूरी कुंडली तैयार कर रखी है. उनके पास तमाम सबूत भी हैं.
7 दिन की पुलिस रिमांड में कई सामने आएंगे कई राज
शकूर खान को 28 मई को जैसलमेर से हिरासत में लिया गया था. 3 जून को उसे गिरफ्तार कर सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया था. अदालत ने शकूर खान को 7 दिन के लिए पुलिस की कस्टडी में भेज दिया था. उसकी पुलिस कस्टडी रिमांड 10 जून को पूरी होगी.