जीरकपुर में 16 साल की नाबालिग से चलती कार मे गैंगरेप मामले में पुलिस आस पास के सभी सीसीटीवी चेक कर रही है। इसके अलावा पुलिस को जो फुटेज संदिग्ध लग रही है उसे अपने कब्जे में ले लिया गया है। वही नाबालिग ने पुलिस को दिए बयानों में काले रंग की कार का जिक्र किया है जिसके बाद पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है पुलिस ने 22 जुलाई वाले दिन और रात की जीरकपुर और फेज-11 के जंगल जिस जगह नाबालिगा को फैंक कर आरोपी फरार हो गए थे। वहां दोनों जगह की सीसीटीवी अगर उसके रास्ते मे कही लगे हुए है और लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, कि उस दिन कही किसी ने काले रंग की कार जिसमें नाबालिगा को आरोपी उठाकर ले गए थे। वहीं जीरकपुर एसपी कम डीएसपी जसपिंदर सिंह गिल ने बताया कि ये मामला 22 जुलाई का है और नाबालिगा की मां ने इसकी शिकायत 23 जुलाई को पुलिस को दी जिसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज कर दी गई। मामले की शिकायत पीड़िता की मां ने जीरकपुर पुलिस को दी है। उन्होंने बताया कि 22 जुलाई को उनकी बेटी अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे के पास एक सैलून में काम पर गई थी। देर रात तक वह घर नहीं लौटी। रातभर तलाश करते रहे, मगर कोई पता नहीं चला। अगले दिन सुबह जब बेटी रोती हुई घर लौटी, तो उसने जो बताया, वो सुनकर मां-बाप का दिल दहल गया। मेट्रो मॉल के पास अगवा किया पीड़िता ने बताया कि वह दिन में डेराबासी गई थी, जहां एक जानकार लड़के से मिली। वहां से वापस मेट्रो मॉल के पास उतरी और पैदल घर जा रही थी। तभी एक काली रंग की कार आकर उसके पास रुकी। उसमें बैठे दो युवकों ने पहले रास्ता पूछा और फिर उसे जबरदस्ती कार में खींच लिया। इसके बाद आरोपी उसे ट्रिब्यून चौक होते हुए मोहाली की ओर ले गए। चलती कार में दोनों युवकों ने उसके साथ बारी-बारी से रेप किया और बाद में मोहाली के फेज-11 इलाके में जंगलों के पास उसे फेंक कर फरार हो गए। पीड़िता ने किसी तरह खुद को संभाला और अगले दिन घर लौटी।
जीरकपुर नाबालिग से गैंगरेप मामले में CCTV चेक:22 जुलाई की घटना, काले रंग की कार में 2 शख्स मौजूद, जंगल में फेंक कर फरार
1