जूस लेने के लिए घर से निकला इंजीनियर, जैसे ही चप्पल में डाला पैर, सांप ने डंसा; जानें फिर क्या हुआ?

by Carbonmedia
()

बेंगलुरु के बाहरी इलाके में बन्नेरघट्टा रिसर्व फारेस्ट के पास एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक सॉफ्टवेयर कर्मचारी मंजू प्रकाश (41) की उस समय मौत हो गई, जब घर के बाहर चप्पल में छिपे सांप ने उन्हें काट लिया. मंजू प्रकाश पिछले कई दिनों से घर से काम कर रहे थे और एक सप्ताह की छुट्टी पर थे.
रविवार (31 अगस्त, 2025) को दोपहर के समय मंजू प्रकाश जूस पीने के लिए अपने घर से निकले और घर के बाहर रखी चप्पल पहन ली. कुछ देर बाद मंजू प्रकाश घर आ गए. उन्होंने मां को जूस का पैकेट दिया और फिर घर के कमरे में सोने चले गए. उन्हें बिल्कुल पता नहीं चला कि उनकी चप्पल में सांप छिपा हुआ है.
मंजू प्रकाश के पैर की जा चुकी थी संवेदना
परिवार वालों के मुताबिक, पहले हुए एक हादसे में उनके पैर की संवेदना चली गयी थी, जिसके कारण उन्हें सांप के काटने का एहसास भी नहीं हुआ. घर के पास निर्माण कार्य कर रहे मजदूर ने चप्पल में सांप को देखा और परिवार को जानकारी दी. जब चप्पल निकाली गई तो उसमें छिपा हुआ सांप मर चुका था. 
मां ने कमरे में जाकर बेटे को उठाना चाहा, लेकिन उस समय तक मंजू प्रकाश के मुंह से झाग निकल रहा था और वो सांप के जहर के कारण दम तोड़ चुका था. परिवार ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी मृत घोषित कर दिया. अचानक हुई इस घटना से परिवार और आसपास के लोग स्तब्ध रह गए.
सांपों के लिए ब्रीडिंग टाइम 
विशेषज्ञों का कहना है कि जहरीले सांपों का अभी ब्रीडिंग टाइम है. ऐसे में भोजन और गर्माहट की तलाश में सांप बाहर निकल रहे हैं. इसलिए जूते-चप्पल पहनने से पहले हमेशा ध्यानपूर्वक देखें कि उनमें कोई जीव-जन्तु तो नहीं छिपा है. यह छोटी सी सतर्कता बड़ी दुर्घटना को टाल सकती है.
ये भी पढ़ें:- शहबाज शरीफ सिर्फ मुखौटा, असली कमान आसिम मुनीर के हाथ? SCO समिट में दिखने के बाद फिर उठे सवाल

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment