नमस्कार, टॉप जॉब्स में आज बात IBPS क्लर्क में आवेदन की डेट बढ़ने की और तमिलनाडु में पुलिस कॉन्स्टेबल, जेल वार्डर के पदों पर भर्ती की। करेंट अफेयर्स में बात पीएम मोदी के कलकत्ता दौरे की और टॉप स्टोरी में बात SSC फेज-3 रीशेड्यूल की। करेंट अफेयर्स 1. पीएम मोदी ने बिहार में औंटा-सिमरिया ब्रिज का उद्घाटन किया पीएम नरेंद्र मोदी आज 22 अगस्त को कोलकाता का दौरा भी करेंगे। यहां वे 3 मेट्रो रूट और हावड़ा स्टेशन पर सब-वे का उद्घाटन करेंगे। साथ ही 1200 करोड़ से बने कोना एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करेंगे। 2. पंजाब के कॉमेडी किंग डॉ. जसविंदर भल्ला का निधन पंजाब के कॉमेडी किंग डॉ. जसविंदर भल्ला का 65 साल की उम्र में 22 अगस्त को निधन हो गया। टॉप जॉब्स 1. IBPS क्लर्क के 10277 पदों पर भर्ती के आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क (कस्टमर सर्विस एसोसिएट) के 10,277 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी है। पहले इस भर्ती के लिए 21 अगस्त तक आवेदन स्वीकार किए गए थे, जिसे बढ़ाकर अब 28 अगस्त कर दिया गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : सैलरी : 24,050 – 64,480 रुपए प्रतिमाह। फीस : 2. तमिलनाडु में पुलिस कॉन्स्टेबल से लेकर जेल वार्डर के 3665 पदों पर भर्ती तमिलनाडु वर्दीधारी सेवा भर्ती बोर्ड (TNUSRB) की ओर से पुलिस कॉन्स्टेबल, जेल वार्डर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in पर जाकर आवेदन सकते हैं। वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : 10वीं पास सैलरी : 18,200 – 67,100 रुपए प्रतिमाह एज लिमिट : सिलेक्शन प्रोसेस : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. SSC फेज-13 एग्जाम रीशेड्यूल हुआ कर्मचारी चयन आयोग यानी SSC ने फेज-13 एग्जाम रिशेड्यूल किया है। ये फैसला एग्जाम में आ रही टेक्निकल गड़बडिय़ों के चलते लिया गया है। 2. केरल 100% डिजिटल साक्षर स्टेट बना केरल देश का पहला डिजिटल साक्षर राज्य बन गया है। 21 अगस्त को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने केरल सेंट्रल स्टेडियम में इसकी जानकारी दी। 2. सरकारी स्कूल में हेड मास्टर ने बच्चों से मजदूरी करवाई छत्तीसगढ़ के जांजगीर के सरकारी स्कूल में स्कूल हेड मास्टर ने बच्चों से मजदूरी करवाने का वीडियो सामने आया है। मामला सामने आने पर हेडमास्टर को शिक्षा विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक बच्चा फावड़ा लेकर सीमेंट मिला रहा है। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें..
जॉब एजुकेशन बुलेटिन:IBPS क्लर्क की 10277 वैकेंसी; तमिलनाडु में 3665 पदों पर भर्ती शुरू; प्राइमरी स्कूल में बच्चे कर रहे मजदूरी
5