हरियाणा के झज्जर जिले की दो सगी बहनें अपने माता पिता की खुशियों के लिए हरिद्वार से पैदल कावड़ लेकर झज्जर पहुंची हैं। दोनों सगी बहनों ने 51 लीटर गंगाजल की कावड़ हरिद्वार से लेकर झज्जर जिले तक पहुंचाई है। दोनों सगी बहनें नैशनल स्तर की खिलाड़ी हैं और ब्रोंज मेडल व सिल्वर मेडल भी अपने नाम कर चुकी हैं। झज्जर जिले के सबसे आखरी छोर की तरफ बसे गांव जैतपुर की दो बेटियां जो सगी बहनें हैं अपने माता पिता की हर मनोकामना पूरी हो इसी मनोकामना के साथ हरिद्वार से झज्जर तक का सफर 51 लीटर जल कावड़ लाकर पूरा किया है। आज वे अपने गांव में पहुंचेंगी और गांव में भी परिवार और ग्रामीण उनके स्वागत में इंतजार कर रहा है। राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी हैं दोनों सगी बहनें दोनों सगी बहनों का पहले भी गांव में भव्य स्वागत हो चुका है। जब ये अपने अपने खेल में मेडल जीत कर गांव लौटी थी। सगी बहनों में बड़ी प्रिया है जो एथलेटिक्स करती है और हाई जंप में वह राष्ट्रीय स्तर तक पहुंची है और ब्रोंज मेडल अपने नाम कर चुकी है। इसके अलावा वह स्टेट लेवल पर कई मेडल अपने नाम कर चुकी है। सिल्वर और ब्रोंज मेडल जीत चुकी वहीं उससे छोटी कीर्ति कुश्ती खेलती है और वह भी नेशनल में सिल्वर मेडल जीत चुकी है। दोनों सगी बहनें खेल के साथ साथ पढ़ाई भी करती हैं प्रिया ने ग्रेजुएशन कंपलीट कर लिया है और कीर्ति अभी पढ़ाई कर रही है। प्रिया और कीर्ति ने बताया कि वे पहली बार कांवड़ लेकर आई हैं और मनोकामना है कि माता पिता हमेशा खुश रहें और हमारा गांव भी खुशहाल रहे तरक्की करता रहे।
झज्जर की नेशनल मेडलिस्ट बहनें लाई 51 लीटर जल कावड़:माता पिता की हर मनोकामना हो पूरी, एक ब्रोंज और दूसरी सिल्वर जीत चुकी
7