झज्जर पुलिस ने जिले में अनधिकृत रूप से रह रहे बाहरी व्यक्तियों की पहचान और रोकथाम के लिए बड़ा सर्च अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिक छिपकर रह रहे हो सकते हैं। इसी के आधार पर कमिश्नर ने आदेश जारी करते हुए हर थाना और चौकी इंचार्ज को लगातार तलाशी अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस की टीमें जिले के झुग्गी, बस्तियों, झोपड़ियों, होटल और पोल्ट्री फार्म जैसे संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही हैं। सुरक्षा की दृष्टि से संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और सत्यापन किया जा रहा है। जिनके पास पहचान पत्र (ID) नहीं होगा, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पहले भी पकड़े गए सैकड़ों बांग्लादेशी झज्जर पुलिस इससे पहले भी कई बार ऐसे अभियान चला चुकी है। पिछले अभियान में 335 बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए थे और बाद में उन्हें उनके देश वापस भेज दिया गया था। कमिश्नर का कहना है कि बाहरी व्यक्तियों की पहचान से अपराधी गतिविधियों पर नियंत्रण पाया जा सकेगा और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाया जा सकेगा।
झज्जर पुलिस का सर्च अभियान, बांग्लादेशी होने की सूचना:बाहरी व्यक्तियों की पहचान के लिए चलाया जा रहा अभियान, 335 पहले भेजे जा चुके
12