झज्जर जिले के बादली खंड क्षेत्र में सफाई और स्वच्छता अभियान आज से शुरू हो रहा है। इस बार अधिकारियों ने ठाना है कि एक सप्ताह के अभियान में गावों में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ की जाए। उसी के तहत बादली क्षेत्र में लगातार एक सप्ताह तक सफाई अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत प्रमुख बाजारों, सार्वजनिक स्थलों, कॉलोनियों, गांवों में सफाई कार्य किया जाएगा। इसके अलावा जलभराव के क्षेत्रों, नालों की सफाई का काम विशेष रूप से किया जाएगा। एसडीएम डॉ. रमन गुप्ता ने बताया कि आमजन की सुविधा एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 07 अगस्त से 14 अगस्त तक क्षेत्र के 32 गांवों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के प्रत्येक गांव में नालियों की सफाई, कूड़ा डालने की जगहों, सार्वजनिक स्थानों, तालाबों के किनारे सफाई कराने पर विशेष फोकस रहेगा। सफाई व्यवस्था के लिए 6 टीमों का गठन बादली क्षेत्र के गांवों में सफाई व्यवस्था को सुचारू करने के लिए एसडीएम की ओर से विशेष 6 टीमों का गठन किया गया है। जिनकी अलग अलग जिम्मेदारियां लगाई गई हैं। ये टीमें गांवों में अपने अपने क्षेत्रों में सफाई कराने के काम को अंतिम रूप देंगे और गांवों में स्कूल, सामुदायिक केंद्र, सरकारी अस्पतालों में सफाई की व्यवस्था को सुचारू करेंगी। आम जन से एसडीएम ने की अपील इसके अतिरिक्त नालियों की नियमित सफाई के लिए सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी वार्ड अनुसार लगाई गई है। जल निकासी को दुरुस्त रखने के लिए ट्रैक्टर-टैंकर, मोटर पंप और आवश्यक मशीनरी भी तैयार रखी गई है। एसडीएम ने आमजन से अपील की है कि वे नालियों में प्लास्टिक, घरेलू कचरा या अन्य सामग्री न डालें, जिससे जल निकासी बाधित होती है। खेतों में बरसाती जलभराव से निपटने के आदेश इसके अलावा एसडीएम ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को गावों में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए भी दिशा निर्देश दिए हैं कि गांवों व खेतों में बरसाती पानी के भराव से निपटने के लिए तत्पर रहें और कही ं भी जलभराव की स्थिति होती है तो जरूरत अनुसार मोटर पंप लगवाने का काम करें और पानी निकासी कराएं।
झज्जर में अब अधिकारी कराएंगे सफाई:गावों में सफाई के लिए बनाई गई 6 टीमें, बादली एसडीएम ने दिए निर्देश
14