हरियाणा के झज्जर जिले के एक गांव में निजी कंपनी के निर्माण कार्य के दौरान मजदूर की छत से गिरने के कारण मौत हो गई। शनिवार की रात काम चल रहा था, तेज आंधी के कारण मजदूर लिफ्ट के लिए छोड़ी गई जगह में गिर गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों के बयान पर इत्तेफाकिया कार्रवाई कर शव का पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। यूपी के सहारनपुर जिले का वासी 28 वर्षीय युवक रणजीत की आंधी में छत से गिरने के कारण मौत हो गई। रणजीत दादरी तोए गांव में बन रही एक निजी कंपनी में मजदूरी का काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि रात के समय में भी कंपनी में निर्माण का काम चल रहा था। काम के दौरान शनिवार की रात आई आंधी में मजदूर काम छोड़कर भागने लगे उसी दौरान रणजीत छत से नीचे गिर गया। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 40 फिट ऊंची बिल्डिंग से गिरा मजदूर यूपी के सहारनपुर जिले के निवासी 28 वर्षीय रणजीत दादरी तोए में निजी कंपनी में काम कर रहा था। रात के समय में आंधी आने के कारण भगदड़ मचने से वह लिफ्ट लगाने के लिए खाली छोड़ी गई 40 फिट गहरी जगह में नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बीते दिन एक युवक की छत से गिरने से मौत होने की सूचना मिली थी। दुलीना चौकी जांच अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि युवक रणजीत की 40 फिट ऊंची बिल्डिंग से गिरने के कारण मौत हुई है। परिजनों के बयान के आधार पर इतेफाकिया कार्रवाई कर शव का पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने बताया कि वह गुरूग्राम में रहता है और 15 दिन पहले ही वह झज्जर में काम करने के लिए आया था।
झज्जर में आई आंधी में छत से गिरा युवक, मौत:रात में निजी कंपनी में चल रहा था निर्माण कार्य, लिफ्ट के लिए छोड़ी जगह में गिरा
47