झज्जर जिले के बहादुरगढ़ क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने के कारण एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। रेल की चपेट आने के कारण युवक की मौत की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया गया है। मृतक युवक की उम्र करीब 25 आंकी जा रही है। वहीं आज शनिवार को अल सुबह आसौदा गांव और बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच में ट्रेन की चपेट में आने के कारण युवक की मौत हुई है। जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच के बाद शव को बहादुरगढ़ अस्पताल के मोर्चरी में पहचान के लिए 72 घंटों के लिए रखवा दिया गया है। शव की नहीं हुई पहचान जीआरपी अधिकारी सत्यवान ने बताया कि आज सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि आसौदा गांव और बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक के पास एक युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। वहीं युवक की पहचान के काफी प्रयास किए गए लेकिन अभी तक मृतक के शव की पहचान नहीं हो पाई है। अधिकारी ने बताया कि सुबह रेलवे ट्रैक के पास से एक राहगीर खेतों में जा रहा था उसने युवक को मृत अवस्था में देखकर पुलिस को सूचना दी। पहचान के लिए मोर्चरी में रखवाया जांच अधिकारी सत्यवान ने बताया कि सभी पुलिस थानों को अज्ञात युवक के मृत का मैसेज कर दिया गया है। वहीं पहचान के लिए अभी शव को बहादुरगढ़ अस्पताल में रखवाया गया है और फिलहाल पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है।
झज्जर में ट्रेन की चपेट से युवक की मौत:नहीं हुई शव की पहचान, 72 घंटों के लिए अस्पताल रखवाया
1