हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। दोनों आरोपियों ने राह चलते युवक से 12 हजार नगद रुपए और मोबाइल फोन छीना था। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को बहादुरगढ़ कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। झज्जर जिले के बहादुरगढ़ शहर की दयानंद नगर कॉलोनी में रहने वाले युवक सुकांत ने सेक्टर 9 चौकी में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि वह 20 जून की रात को बाजार में सामान लेने गया था। उसी दौरान घर की ओर वापस आते समय फोन पर बात कर रहा था उसी दौरान दो अनजान युवक पीछे से आए और उसके हाथ से एक ने मोबाइल फोन छीन लिया और दूसरे ने उसके हाथ से थैली में लिए हुए 12 हजार रुपए भी छीन कर वहां से फरार हो गए। पकड़े गए दोनों आरोपियों को भेजा जेल बहादुरगढ़ सेक्टर 9 चौकी में आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आज दो आरोपियों को पकड़ा और उन्हें बहादुरगढ़ कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल में भेज दिया गया है। उप निरीक्षक योगेश ने बताया कि पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान चिराग निवासी जटवाड़ा मोहल्ला बहादुरगढ़ और उदय निवासी किला मोहल्ला बहादुरगढ़ के तौर पर की हुई है। पकड़े गए आरोपियों से छीने गए पैसों में से कुछ नगदी और छिना गया मोबाइल फोन बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत बहादुरगढ़ में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
झज्जर में नगदी व मोबाइल छीनने वाले गिरफ्तार:राह चलते युवक से छीने थे 12 हजार, कोर्ट में पेश कर भेजा जेल
14