हरियाणा में मानसून के दौरान झज्जर में हुई बरसात ने आम जन को बड़ा ही प्रभावित किया है। इस बार की बारिश के कारण झज्जर जिले के किसानों की हजारों एकड़ फसल जलमग्न हो चुकी है। बरसात के कारण गांवामें तालाब ओवरफ्लो हे गए हैं और गाव की गलियों में जलभराव के कारण लोगों को बीमारियों का भय सताने लगा है। वहीं झज्जर शहर में कालोनियों की कई गलियों में जलभराव की स्थित है। झज्जर में जलभराव होने के कारण आम जन पर काफी असर पड़ा है। शहर की गलियों में जलभराव के कारण लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है। शहर में कई ऐसी कालोनियां हैं जिनमें बरसात के शुरूआत से ही जलभराव की स्थिति बनी हुई है। झज्जर में जिला लघु सचिवालय का मुख्य पार्क पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो चुका है। जहां पर लोग आराम करने के लिए बैठते थे वहां पर अब पानी भरा होने के कारण बीमारी फैलाने वाले मच्छर पनपने लगे हैं। सचिवालय में मुख्य पार्क बना तालाब वहीं आश्चर्य की बात है कि प्रशासन की ओर से पार्क में हुए जलभराव की निकासी के लिए भी कोई प्रावधान नहीं किया गया है। शहर की अनाज मंडी के सामने की कॉलोनी में पिछले दो महीने से पानी भरा हुआ है। लोगों के घरों के चारों ओर जलभराव होने के कारण बीमारियों के साथ ही मकान गिरने का भय भी सता रहा है। किसानों की 50 हजार प्रति एकड़ मुआवजे की मांग वहीं झज्जर जिले के किसान फसल बर्बाद होने का मुआवजा की मांग करने लगे हैं। किसानों की ओर से सरकार से प्रति एकड़ 50 हजार रुपए की मांग की जा रही है। इसके अलावा बादली हल्के से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स, हरियाणा के मुख्यमंत्री से मिलकर क्षेत्र में जलभराव से खराब हुई फसल के मुआवजे का मांग पत्र भी सौंप चुके हैं। भाजपा राष्ट्रीय सचिव बोले जल्द होगी भरपाई इसके अलावा क्षेत्र में जलभराव के कारण किसानों की दयनीय स्थिति हो चुकी है। लोगों के बीच बीते दिन भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ भी पहुंचे और बादली क्षेत्र के गावों का दौरा कर जलभराव का जायजा लिया। वहीं किसानों को आश्वस्त किया कि जल्द गिरदावरी कराकर उनके नुकसान की भरपाई मुआवजे के माध्यम से सरकार से करवाने का काम करेंगे।
झज्जर में हजारों एकड़ फसल बर्बाद, बीमारी का भय:शहर में जलभराव, गांवों में तालाब ओवरफ्लो, गलियों में भरा गंदा पानी
8