झारखंड के साहिबगंज में जमीन विवाद को लेकर एक परिवार के तीन लोगों की हत्या का मामला सामने आया है. साहिबगंज जिले में बुधवार (06 अगस्त) को जमीन विवाद के चलते एक ही परिवार के तीन बुजुर्गों को उनके 35 वर्षीय एक पड़ोसी ने कथित रूप से पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने इस घटना को लेकर जानकारी दी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एक ही बार में तीन-तीन लोगों की हत्या से परिवार में मातम का माहौल है.
आरोपी ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण
एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और स्वीकार किया कि उसने तीनों की लोहे की रॉड से पिटाई की थी. यह वारदात तालझारी थानाक्षेत्र के दुधकोल गांव में हुई.
आरोपी ने तीनों बुजुर्गों की हत्या की बात कबूल की- पुलिस
साहिबगंज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत में जानकारी देते हुए बताया, ‘‘प्रथम दृष्टया, यह परिवार में जमीन विवाद का मामला लग रहा है. आरोपी की पहचान बज्जल हेम्ब्रोम के रूप में हुई है, जो मृतक का पड़ोसी और रिश्तेदार है. हेम्ब्रोम ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने के साथ ही दावा किया है कि उसने तीनों लोगों की हत्या की है. जांच के बाद, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.’’
साहिबगंज में जमीन विवाद को लेकर एक परिवार के तीन लोगों की हत्या
तालझारी थानाक्षेत्र के दुधकोल गांव की घटना
आरोपी की पहचान बज्जल हेम्ब्रोम के रूप में हुई
हेम्ब्रोम ने आत्मसमर्पण किया, पुलिस जांच के बाद हुई गिरफ्तारी
साहेबगंज मर्डर केस में मृतकों की हुई पहचान
साहेबगंज में हुई हत्या में सभी मृतकों की पहचान हो गई है. साहिबगंज के एसपी के अनुसार जिन लोगों की हत्या कर दी गयी, उनकी पहचान नथनियाल हांसदा (65), बड़की मुर्मू (62) और नोहा बेसरा (90) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजमहल मंडल अस्पताल ले जाया गया है.