टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय, विराट-रोहित के संन्यास के बाद इन खिलाड़ियों ने मचाया धमाल

by Carbonmedia
()

Most T20 Runs After Virat-Rohit Retirement: भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. इसके बाद भारत की टी20 टीम में कई बड़े बदलाव देखे गए. भारत की टी20 टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया. इसके साथ टीम में कई नए चेहरों को मौका दिया गया और रिंकू सिंह और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों की टीम में जगह पक्की हुई. लेकिन विराट और रोहित के रिटायरमेंट के बाद कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका बल्ला खूब बोल रहा है.
T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के पहले भी टीम इंडिया काफी मजबूत थी और इन खिलाड़ियों के टी20 से रिटायरमेंट के साथ भी टीम में कई धाकड़ प्लेयर शामिल हैं. अभिषेक शर्मा के बल्ले से टी20 इंटरनेशनल में खूब रन आ रहे हैं. इसी के साथ वे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव वर्ल्ड कप के बाद से अब तक 14 मैचों में 258 रन बना चुके हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. सूर्यकुमार टी वर्ल्ड कप 2024 के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं.
हार्दिक पांड्या का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है. पांड्या 13 पारियों में 35.55 की औसत से 320 रन बना चुके हैं. पांड्या ने तब से अब तक एक अर्धशतक भी लगाया है.
भारतीय युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं. तिलक वर्मा 9 पारियों में 82.60 की औसत से 413 रन बना चुके हैं. तिलक वर्मा ने इन नौ पारियों में दो शतक और एक अर्धशतक लगाया है.
संजू सैमसन 16 पारियों में 487 रन बनाकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. सैमसन इन पारियों में तीन शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं.
टी20 क्रिकेट में अभिषेक शर्मा भारत के बेस्ट खिलाड़ी के तौर पर सामने आ रहे हैं. अभिषेक ने 16 पारियों में 535 रन बना लिए हैं. अभिषेक शर्मा की औसत 33.43 है और स्ट्राइक रेट 193.84 है. इन पारियों में अभिषेक ने दो शतक जड़े हैं.

यह भी पढ़ें
कभी नहीं सुना होगा ऐसा प्रमोशन, पाकिस्तान टीम का 50 प्रतिशत इंक्रीमेंट; लेकिन बाबर आजम के हाथ कुछ नहीं लगा

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment