टॉप-10 कंपनियों में 6 की वैल्यू ₹78 हजार करोड़ घटी:रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप लूजर, वैल्यूएशन ₹40,800 करोड़ कम हुई, भारती एयरटेल की वैल्यू ₹10,121 करोड़ बढ़ी

by Carbonmedia
()

मार्केट वैल्यूएशन के लिहाज से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 6 की मार्केट वैल्यू इस हफ्ते के कारोबार में 78,166 करोड़ रुपए घट गई है। इस दौरान प्राइवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप लूजर रही। कंपनी का मार्केट कैप ₹40,800 करोड़ घटकर 19.30 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इसके अलावा, टाटा कंसल्टेंसी कंपनी यानी TCS की वैल्यू ₹17,710 करोड़ घटकर ₹12.71 लाख करोड़ पर आ गई है। वहीं, इंफोसिस की वैल्यू 10,488 करोड़ रुपए, हिंदुस्तान यूनिलीवर की 5,462 करोड़, ICICI बैंक की वैल्यू 2,454 और SBI बैंक की वैल्यू 1,249 करोड़ रुपए घटी है। इन कंपनियों की मार्केट वैल्यू कम हुई इन कंपनियों का मार्केट कैपिटल बढ़ा सोर्स: BSE (25 मई 2025) मार्केट कैप के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियां सोर्स: BSE (25 मई 2025) शुक्रवार को सेंसेक्स 769 अंक चढ़ा हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार, 23 मई को सेंसेक्स 769 अंक चढ़कर 81,721 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 243 अंक की तेजी रही, ये 24,853 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी, जबकि दो में गिरावट रही। जोमैटो, पावर ग्रिड, ITC और बजाज फिनसर्व के शेयरों में 3.5% तक की तेजी रही। नेस्ले इंडिया समेत कुल 14 शेयरों में 1.8% तक की तेजी रही। सनफार्मा और एयरटेल 1.8% तक फिसले। मार्केट कैपिटलाइजेशन क्या होता है? मार्केट कैप किसी भी कंपनी के टोटल आउटस्टैंडिंग शेयरों यानी वे सभी शेयर जो फिलहाल उसके शेयरहोल्डर्स के पास हैं, उनकी वैल्यू है। इसका कैलकुलेशन कंपनी के जारी शेयरों की कुल संख्या को उनकी कीमत से गुणा करके किया जाता है। इसे एक उदाहरण से समझें… मान लीजिए… कंपनी ‘A’ के 1 करोड़ शेयर मार्केट में लोगों ने खरीद रखे हैं। अगर एक शेयर की कीमत 20 रुपए है, तो कंपनी की मार्केट वैल्यू 1 करोड़ x 20 यानी 20 करोड़ रुपए होगी। मार्केट वैल्यू कैसे घटता-बढ़ता है? कंपनियों की मार्केट वैल्यू शेयर की कीमतों के बढ़ने या घटने के चलते बढ़ता-घटता है। इसके और कई कारण हैं… मार्केट वैल्यू कैसे बढ़ती है? मार्केट वैल्यू कैसे घटती है? मार्केट कैप कैसे काम आता है? ————————- शेयर बाजार से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… सेंसेक्स 4 मार्च के लेवल से 10% चढ़ा: बेंचमार्क इंडेक्स निचले स्तर 72,990 से 7,252 अंक ऊपर, अमीरों का धन 1.6 लाख करोड़ तक बढ़ा शेयर बाजार बुधवार को लगभग स्थिर रहा। सेंसेक्स 46 अंकों की गिरावट के साथ 80,242 पर और निफ्टी 2 अंक गिरकर 24,334 पर बंद हुआ। लेकिन 4 मार्च के रिकॉर्ड-लो से सेंसेक्स और निफ्टी करीब 10% चढ़ चुके हैं। इस बीच देश के टॉप-25 अरबपतियों की संपत्ति 1.6 लाख करोड़ रुपए तक बढ़ गई। फिर भी इनकी संपत्ति रिकॉर्ड हाई से 60% तक कम है। सेंसेक्स पिछले रिकॉर्ड लो 72,990 से 7,252 अंक चढ़ चुका है। पूरी खबर पढ़ें…

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment