टॉर्चर वाले 23 घंटे! यूपी-बिहार, हरियाणा-पंजाब और दिल्ली समेत इन राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट, जमकर बरसेंगे बादल

by Carbonmedia
()

मानसून के चलते देशभर में बारिश का दौर जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज (23 जुलाई, 2025) और अगले 23 घंटों में यूपी, बिहार, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का अनुमान लगाया है. IMD के मुताबिक अगले कुछ दिनों में आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, कोंकण और गोवा में भारी बारिश की संभावना है. 
मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में अगले 3 घंटों में कुल्लू, चंबा, मंडी और कांगड़ा में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. किन्नौर, लाहौल स्पीति, शिमला, सोलन, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और सिरमौर के इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ की संभावना का येलो अलर्ट जारी किया है.
राजस्थान में भारी बारिश से राहत राजस्थान में भारी बारिश के दौर से थोड़ी राहत मिली है. मंगलवार (22 जुलाई, 2025) को भरतपुर, अलवर, सवाई माधोपुर, करौली समेत कई जिलों में 2 इंच तक बारिश हुई. पश्चिमी राजस्थान में बारिश का दौर धीमा पड़ने के बाद गर्मी बढ़ गई. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पश्चिमी, पूर्वी और अन्य कई इलाकों को मिलाकर करीब 52 जिलों में गरज चमक के साथ आंधी-तूफान और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. 
बिहार में बाढ़ का खतरा बिहार में गंगा और बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ वाले इलाकों में पानी घुसने लगा है. हालांकि, मंगलवार शाम तक घरों में पानी नहीं पहुंचा था, लेकिन बाढ़ के कारण बड़े पैमाने पर फसलें डूब गई हैं. गंगा खतरे के निशान से 33 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. 
केरल के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट आईएमडी ने केरल के 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड में भारी बारिश हो सकती है. वहीं पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा और कोट्टायम जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें:
‘धनखड़ का इस्तीफा नहीं, लोकतंत्र पर हमला है’… कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का मोदी सरकार पर हमला

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment