फतेहाबाद जिले के टोहाना शहर के हिसार रोड स्थित टाउन पार्क में शुक्रवार रात शरारती तत्वों ने नगर परिषद की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने पार्क में लगे सरकारी बेंच तोड़ दिए। यह टोहाना नगर परिषद का एकमात्र पार्क है। ग्रिल चुराने का हो चुका प्रयास बता दें कि पार्क में रोजाना सैकड़ों लोग सैर के लिए आते हैं। पार्क में चौकीदार की व्यवस्था न होने से यह घटना हुई। इससे पहले भी शरारती तत्वों ने बेंच तोड़े थे। उन्होंने पार्क की ग्रिल को भी चुराने का प्रयास किया था। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से चौकीदार नियुक्त करने की मांग की है। उनका कहना है कि चौकीदार की तैनाती से जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। कई बार घुस जाते है बेसहारा गोवंश नगर परिषद अभी तक समस्या पर कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई है। पार्क की उचित देखरेख न होने से आम लोगों में नाराजगी है। आपको बता दे कि इससे पहले नगर परिषद के जेई रमनदीप द्वारा पार्क में चौकीदार रखने के लिए नोटिंग करने की बात कही थी, लेकिन अभी तक चौकीदार न रखे जाने से आमजन परेशान हो चुके है। कई बार पार्क में बेसहारा पशु घुस जाते है, वे पेड़ पौधों को नुकसान पहुंचा देते है।
टोहाना के टाउन पार्क में शरारती तत्वों ने मचाया उत्पात:नगर परिषद के बेंच तोड़े, चौकीदार की व्यवस्था नहीं, जनता नाराज
14