फतेहाबाद जिले के टोहाना शहर पुलिस ने एक साल पुराने चोरी के मामले में तीसरे आरोपी को बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गीता कॉलोनी के ध्रुव उर्फ पाकी के रूप में हुई है। मामले में पुलिस पहले ही तिलक नगर के सुखविंद्र उर्फ कालिया और गीता कॉलोनी के दीपक उर्फ राजू को गिरफ्तार कर चुकी है। एक साल पहले की थी वारदात थाना प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद के अनुसार मामला 8 मई 2024 को रवि सिंगला की शिकायत पर दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह परिवार के साथ सो रहे थे, दो अज्ञात व्यक्ति दीवार फांदकर घर में घुसे। चोरों ने 37 हजार रुपए नकद, एक तोला सोना, एक मोबाइल फोन और अन्य सामान चुरा लिया। सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान पुलिस ने वारदात की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की है। पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। अब तीसरे आरोपी को भी पकड़ लिया गया है तथा मामले की गंभीरता से जांच जारी है। प्रहलाद सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा शहर में लगातार गश्त की जा रही है, ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। जिसके तहत चोरों को भी काबू किया जा रहा है।
टोहाना में नकदी चुराने वाला तीसरा युवक काबू:सोना और मोबाइल चोरी का भी आरोप, दो पहले पकड़े जा चुके
8