IPL 2025 लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए तेज गेंदबाजी के लिहाज से काफी खराब रहा. टीम के ज्यादातर मेन पेसर या तो चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर रहे या पूरे सीजन में अच्छा नहीं कर सके. ऐसे में IPL 2026 की ट्रेड विंडो के जरिए अगले साल से पहले लखनऊ की टीम कई खिलाड़ियों को बाहर कर गेंदबाजी के नजरिए से पूरी तरह नई टीम बनाने को देख सकती है.
इन खिलाड़ियों को ट्रेड या रिलीज कर सकती है लखनऊ
मयंक यादव
मयंक यादव को टीम ने ₹11 करोड़ खर्च रन आईपीएल 2025 के लिए रिटेन किया था. लेकिन उन्होंने सिर्फ दो ही मैच खेले और फिर से चोटिल हो गए. उनकी पीठ की चोट पुरानी है और हर सीजन में उन्हें परेशान करती है. अब सवाल उठता है कि क्या मयंक जैसे चोटिल खिलाड़ी को टीम में बनाए रखना सही होगा?
मोहसिन खान
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था. जिसके बाद लखनऊ ने उनपर भरोसा दिखाते हुए उन्हें आईपीएल 2025 के लिए चार करोड़ रुपये में रिटेन किया था. लेकिन वह चोटिल होने की वजह से पूरे सीजन में एक भी मैच नहीं खेल पाए.
आकाश दीप
आकाशदीप का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन बेहद खराब रहा. आकाश दीप से लखनऊ की टीम को काफी उम्मीद थी. लखनऊ ने उन्हें 6 मैच में खिलाया. लेकिन वो सिर्फ 3 विकेट ही ले पाए.
शमार जोसेफ
लखनऊ टीम ने मेगा ऑक्शन में शमार जोसेफ को खरीदा था. लेकिन लखनऊ टीम ने जोसेफ का सही तरीके से इस्तेमाल ही नहीं किया. उन्होंने जोसेफ को सिर्फ एक मैच खिलाया और टीम से बाहर कर दिया. अब शायद लखनऊ इनको रिलीज या ट्रेड कर, दूसरा कोई अच्छा गेंदबाज टीम में शामिल करने को देख सकती है.
यह भी पढ़ें-
सचिन तेंदुलकर या सौरव गांगुली? किसकी पत्नी हैं ज्यादा पढ़ी-लिखी; यहां जानें