भास्कर न्यूज | लुधियाना डीएवी पब्लिक स्कूल पक्खोवाल रोड में किशोरों के लिए आयोजित वर्कशाप में छात्रों को अस्वस्थ तनाव के बिना अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। इस दौरान छात्रों ने ड्रग्स व नशे के खिलाफ शपथ ली। मंगलवार को डीएवी पब्लिक स्कूल पखोवाल रोड में नशे के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूकता विषय पर किशोरों के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया गया। शिक्षकों ने किशोरों को मादक द्रव्यों के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। जागरूकता सत्र में फोर्टिस अस्पताल की बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवानी ग्रेवाल ने युवा कल्याण और मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम में व्यापक रूप से जानकारी दी। डॉ. ग्रेवाल ने युवाओं को विभिन्न प्रकार की दवाओं के बारे में जानकारी दी और उन्हें उनके घातक परिणामों के बारे में चेतावनी दी। उन्होंने कई केस स्टडीज का हवाला दिया और युवाओं को परामर्श देने के लिए वीडियो दिखाए। स्कूल की मेडिकल कोऑर्डिनेटर जे सीमा ने छात्रों को गतिहीन जीवन शैली की तुलना में आउटडोर गेम और योग जैसी शारीरिक गतिविधियों को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने छात्रों को अस्वस्थ तनाव के बिना अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। प्राचार्य डॉ. सतवंत कौर भुल्लर ने जोर देकर कहा कि रोकथाम पहली जागरूकता है। उन्होंने छात्रों को प्रलोभन के खिलाफ प्रतिरोध विकसित करने के लिए प्रेरित किया। सेमिनार का समापन ड्रग्स को न कहने की शपथ के साथ हुआ।
डीएवी स्कूल के छात्रों ने ड्रग्स और नशे के खिलाफ शपथ ली
14
previous post