डेरा बाबा नानक | मंगलवार रात सवा 9 बजे डेरा बाबा नानक में करियाना दुकान के मालिक की बाइक सवार हमलावरों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान रवि ढिल्लों है। मृतक को कुछ दिन पहले गैंगस्टरों ने फिरौती के लिए कॉल्स किए थे। बाद में पुलिस प्रशासन ने दुकानदार को 2 सुरक्षा कर्मी दिए थे, लेकिन वारदात के समय कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। रवि रात 9 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। जब रात 9:15 बजे सर्कुलर रोड मोहल्ला फतेह सिंह में घर के बाहर पहुंचे तो पीछे से बाइक सवारों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। घायल रवि को परिजन अमृतसर अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में रवि ने दम तोड़ दिया। डेरा बाबा नानक के मोहल्ला फतेह सिंह में भय का माहौल है। वहीं, दावा है कि गैंगस्टर शेरा मान ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ एसपी गुरप्रताप सिंह और सीआईए स्टाफ इंचार्ज सुखराज सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की। इधर, थाना डेरा बाबा नानक एएसआई राजबीर सिंह ने बताया, आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं, जल्द आरोपियों को िगरफ्तार किया जाएगा।
डेरा बाबा नानक में करियाना दुकान के मालिक की गोलियां मारकर हत्या
7