चरखी दादरी जिले में समसपुर-भागवी रोड़ पर कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। शुक्रवार को स्थानीय सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान भागवी निवासी 27 वर्षीय प्रदीप के रूप में हुई है। हलवाई का काम कर लौट रहा था घर
सिविल अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रदीप हलवाई का काम करता था और काम से आज अल सुबह घर लौट रहा था। जहां समसपुर-भागवी रोड़ पर गाड़ी ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे वह बाइक सहित सड़क पर गिर गया और उसे गंभीर चोटें लगी। सूचना मिलने पर डायल 112 टीम मौके पर पहुंची और उसे स्थानीय सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छोटी बच्ची का था पिता
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदीप के माता-पिता की पहले मौत हो चुकी है और वह इकलौता बेटा था। करीब 5 साल पहले शादी हुई थी। उसकी करीब साढ़े तीन साल की एक बच्ची है। वह शादी व दूसरे कार्यक्रमों में बुकिंग पर जाकर मिठाई आदि बनाकर अपने परिवार का गुजर-बसर करता था। लेकिन सड़क हादसे ने एक छोटी बच्ची के सिर से पिता का साया छिन लिया।
जांच की जा रही है
जांच अधिकारी एए पवन ने बताया कि मृतक के चाचा के बयान दर्ज किए गए है। उसी आधार पर पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।
दादरी में कार की टक्कर से हलवाई की मौत:काम से लौटते समय हुआ हादसा, छोटी बच्ची का था पिता
7