चरखी दादरी में चोरों के हौसले बुलंद हैं। सिटी थाना से चंद मीटर की दूरी पर पुराना बस स्टैंड एरिया में चोरों ने बीती रात को करीब आधा दर्जन दुकानों के ताले चटकाएं और करीब 90 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ले गए। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। आधा दर्जन दुकानों में की चोरी
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि बीती रात को जयभगवान, पाहवा जुट वाला, विजय आयरन स्टोर, शिव कांफैक्शनरी , अनमोल बेकरी,पूर्ण स्टोर इन दुकानों में चोरी हुई है। उन्होंने बताया कि दुकानों के ताले तोड़कर गल्ले खंगाले हैं और केवल नकदी चोरी की है। चोर सामान चोरी करके नहीं ले गए हैं। दुकानदारों ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है जिसके बाद पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है। सीसीटीवी फुटेज आई सामने
चोरों द्वारा दुकानों में की गई चोरी की घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि 20 जुलाई को अलसुबह करीब 4 बजकर 40 मिनट पर दो बाइक सवार आते हैं। जिनके हाथ में लोहे की रॉड व पेचकश आदि सामान दिखाई दे रहा है। वे दुकानों के ताले तोड़कर अंदर घुसे हैं और वहां पर गल्लों से नकदी चोरी की है।
केस दर्ज किया
सिटी थाना एसएचओ सन्नी कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि करीब 4 दुकानों में चोरी की घटना हुई है। दुकानदारों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और मामले की जांच की जा रही है।
दादरी में चोरों ने आधा दर्जन दुकानों के ताले चटकाएं:हजारों की नकदी चोरी, सीसीटीवी फुटेज आई सामने
1