चरखी दादरी जिले के गांव रानीला में ट्यूबवैल चलाने को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति व उसके पत्नी के साथ उसके सगे भाई व भतीजे ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। वहीं दांतों से व्यक्ति का कान काट लिया। उसने पुलिस को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। ट्यूबवैल चलाने को लेकर हुआ विवाद
पुलिस का दी शिकायत में गांव रानीला निवासी राजकुमार ने बताया कि वह और उसकी पत्नी निर्मला देवी खेत में काम कर रहे थे। उसी दौरान उसका सगा भाई राजबीर भी वहा आया और उससे कहा कि तूने मेरा ट्यूबवैल चलाया है। उसने कहा कि आपका ट्यूबवैल नहीं चलाया। उसके बाद वह गाली-गलौच करने लगा और फोन कर भतीजे प्रवीन को भी खेत बुला लिया। दंपती के साथ की मारपीट
बाद में विवाद बढ़ता देख उसकी पत्नी भी उसके पास आ गई। उसी दौरान उसके भाई राजबीर व भतीजे प्रवीन ने उसके व उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। बाद में वह वहां से भागने लगा तो दोनों ने उसका रास्ता रोककर फिर से उसके साथ मारपीट की और प्रवीन ने दांतों से उसका कान काट लिया। बाद में वे जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। बाद में परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए। शिकायतकर्ता ने पुलिस को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
दादरी में ट्यूबवैल चलाने को लेकर विवाद:भाई-भाभी के साथ की मारपीट, भतीजे ने दांतों से कान काटा
5