चरखी दादरी शहर के लोहारू रोड़ पर चोरों ने रात के समय उत्पात मचाया। पहले चोरों ने पत्थर मारकर स्पेयर पार्टस की दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया। लेकिन वे उसमें कामयाब नहीं हुए। बाद में वे दीवार कूदकर दो घरों में घुसे। पत्थर से ताला तोड़ने का किया प्रयास पुलिस को दी शिकायत में चरखी दादरी शहर के वार्ड 18 निवासी जयप्रकाश ने बताया कि उसने लोहारू रोड़ पर स्पेयर पार्टस की दुकान कर रखी है। जो रात के समय दो अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान के सामने आकर पत्थर मारकर ताला तोड़ने का प्रयास किया। उसके बाद चोर दुकान के पास मनोज के घर में दीवार कूदकर घुसे उसके बाद वे भंवर लाल सोनी के मकान मे भी घुसे। इन चोरों ने यहां चोरी का प्रयास किया। बाइक पर आए थे दो चोर शिकायतकर्ता ने बताया कि ये चोर बाइक पर आए थे। उसने पुलिस को शिकायत देकर उनकी पहचान कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
दादरी में बाइक सवार चोरों ने मचाया उत्पात:पत्थर से दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास, दीवार कूद दो घरों में घुसे
10